दनफॉर्थ कॉफी शोप पर बुर्जुग पर हुआ हमला

टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार 70वर्षीय बुर्जुग को उस समय अस्पताल में भर्ती करवाया गया जब दनफॉर्थ स्थित एक कॉफी शोप में एक अज्ञात गुंडें ने पीड़ित पर हमला बोल दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सायं 5 बजे घटी यह घटना दनफॉर्थ और गोघ एवैन्यू के निकट हुई। जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि जैसे ही बुर्जुग स्टोर से बाहर आया तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने भागते हुए आकर उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके सिर पर जोरदार प्रहार किया। पुलिस को डॉक्टर ने बताया कि शायद घायल बुर्जुग को जोरदार घुसा मारा गया होगा, तभी उन्हें अंदरुनी चोटें भी लगी हैं, परंतु अभी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं। हमले के तुरंत बाद ही पुलिस को बुलवाया गया जो बुर्जुग को उपचार हेतु अस्पताल में ले गएं। जहां डॉक्टर ने उनकी पूरी विस्तृत जानकारी दी। संदिग्ध की पहचान के रुप में बताया गया कि उनकी उम्र 50 से 60 वर्ष के मध्य रही होगी, जिनके बाल मटमैले रंग के थे और उनकी लंबाई लगभग छ: फुट दो इंच होगी। जिसका शरीर कुछ हद तक बिल्ड अप रहा होगा। उसने नीले रंग की जिप-जैप जैकेट पहन रखी थी। इसके अलावा नाईक शूज और साधारण चश्मा भी पहन रखा था, इसके साथ साथ कई अन्य पहचान भी बताई गई जिससे अपराधी को ढूंढने में पुलिस को और अधिक सुविधा मिल सके।
You might also like

Comments are closed.