सिटी काउन्सिल में ओंटेरियो पैलेस संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुआ पारित
– सिटी हॉल में आयोजित बैठक में सभी काउन्सिलरों ने एकमत होकर कहा कि ओंटेरियो पैलेस टोरंटो की ऐतिहासिक धरोहर
टोरंटो। प्रांतीय सरकार द्वारा ओंटेरियो पैलेस के पुन: निर्माण योजना प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आयोजित सिटी हॉल बैठक में मतदान द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि ओंटेरियो पैलेस राज्य की एक ऐतिहासिक धरोहर हैं और इसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। सभी काउन्सिलरों ने 25-0 मतों से इस बात पर अपनी सहमति जताई और कहा कि इसे जल्द ही हैरीटेज रजिस्टर करवाया जाएगा। प्रस्ताव में बताया गया कि फोर्ड सरकार बिना किसी परामर्श के यह घोषणा कर रही थी कि ओंटेरियो पैलेस में पुन: निर्माण किया जाएगा और इसका प्रयोग बहुउद्देशीय रुप में किया जाएगा। ओंटेरियो सरकार द्वारा जनवरी में की गई इस घोषणा के पश्चात सिटी ने कई बार इसे मुद्दे को उठाया और इस पर विचार के लिए एक संयुक्त बैठक बुलाने का निर्णय लिया। मंगलवार को आयोजित इस बैठक में सभी काउन्सिलरों का मानना है कि ओंटेरियो पैलेस एक ऐतिहासिक धरोहर हैं और इसे अपने स्वार्थ के लिए प्रयोग करना गलत हैं। बैठक में यह भी कहा गया कि इस पैलेस में बदलाव के स्थान पर इसके आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जाएं जिससे यह उत्तम पर्यटन स्थल बन सके। इसके लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएं और इस पैलेस का उत्थान किया जाएं। इसके निकटवर्ती ईलाकों में आवासीय क्षेत्रों को नहीं बढ़ने दिया जाएं, जिससे इसकी एतिहासिकता कहीं समाप्त न हो जाएं। स्पेडिना-फोर्ड यॉर्क के काउन्सिलर जू क्रैसी ने कहा कि कोई भी प्रस्ताव बिना किसी योग्य दायरे के पारित नहीं किया जा सकता, प्रांत ने बिना किसी विचार के इस पैलेस को मल्टीयूजर स्थान बनाने का प्रस्ताव रख दिया जोकि विचारणीय हैं, हमें प्रांत के विकास के साथ साथ यहां की ऐतिहासिक स्थलों की भी सुरक्षा करना चाहिए, जिससे भविष्य में हम अपनी धरोहरों पर गर्व कर सके। ज्ञात हो कि मेयर जॉन टोरी पहले ही फोर्ड सरकार के इस प्रस्ताव को नकार चुके हैं और इस निर्णय को रद्द करने के लिए उन्होंने एक अपील प्रांतीय सरकार के पास भेज दी हैं, जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया हैं।
Comments are closed.