मेडिकल कैनबीस कानून में डॉग्स, कैट्स को भी शामिल करने की मांग उठी

औटवा। पार्लियामेंट हिल में पेश हुए नए बिल के अंतर्गत आगामी दिनों में मेडिकल कैनबीस का प्रयोग डॉगस और कैटस के प्रति भी वैधानिक करने की मांग उठाई गई है। इस बिल में यह भी कहा गया कि कई बीमारियों में डॉगस और कैटस को भी इस प्रकार के कैनबीस की आवश्यकता होती है, जिसके कारण उन्हें उनकी पीड़ा से मुक्ति दिलवाई जा सकती है, अंत: कैनबीस उनके लिए वैधानिक किया जाएं। कैनबीस के वर्तमान कानून के अनुसार इसे बच्चों और पालतू पशुओं से दूर रखा जाएं अन्यथा आरोपी पर कार्यवाही की जा सकती है। परंतु कैनेडियन एसोसिएशन ऑफ वेटरनरी कैनाबीनॉएड मेडिसन की अध्यक्ष डॉ. साराह सिलकॉक्स के अनुसार आगामी सत्र में इस प्रकार के बिल का पारित होना बहुत आवश्यक होगा, जिसके कारण इन पशुओं को भी उनकी पीड़ा से मुक्ति दिलवाई जा सके। इसे विधानसभा में पारित करवाना एक चुनौती है, जिसके लिए कई प्रकार के विचार विमर्श के पश्चात ही निर्णय लिया जा सकता है।

You might also like

Comments are closed.