मोहम्मद फेख को बदनाम करने वाली वैबसाईट देगी 2.5 मिलीयन डॉलर

– मुस्लिम विरोधी प्रचार के झूठे आरोप में फंसाने के आरोप में ओंटेरियो उच्च न्यायालय ने दिया फैसला
टोरंटो। ओंटेरियो उच्च न्यायालय की जज जाने फरगुसन ने आज एक महत्वपूर्ण फैसले पर अपना निर्णय देते हुए कहा कि देश की प्रख्यात वैबसाईट संस्था जिसमें फ्रीडम रिपोर्ट डॉट सीए भी शामिल हैं के मालिक केवीन जे. जॉन्सटन कुल मिलाकर 2.5 मिलीयन डॉलर का मानहानि जुर्माना मिडल ईस्टर्न रेस्टॉरेंट चेन के मालिक मोहम्मद फेख को देंगे। ज्ञात हो कि मोहम्मद फेख पैरामाउन्ट फाईन फूडस के मालिक हैं और पिछले कई वर्षों से अपनी फूड चेन पूरे कैनेडा में बहुत ही उम्दा तरीके से चला रहे है। अपने निर्णय में फरगुसन ने कहा कि वर्ष 2017 में फेख के ऊपर कई प्रकार के झूठे प्रचारों का सहारा लिया गया, केवीन जे. जॉनसटन द्वारा चलाई जा रही वैबसाईट पर उन्हें एक ऐसा आतंकवादी बताया गया जो पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी की आर्थिक मदद कर रहे हैं और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे है। इसके अलावा उनके ऊपर यह भी आरोप लगाया गया कि वह एक पक्के ‘जिहादीÓ हैं जिन्हें गोरे लोगों से परेशानी है, इन सभी प्रचार गतिविधियों से उनकी छवि को बहुत नुकसान पहुंचा और वह मानसिक बीमारी के भी शिकार हुए, फरगुसन ने अपनी रिपोर्ट में आगे लिखा कि आज 21वीं शताब्दी में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन चुका हैं जो अपने प्रचार के माध्यम से किसी भी वास्तविकता को झूठा साबित कर सकता हैं, परंतु यह गलत हैं और कुछ स्वार्थी लोग केवल अपने लाभ के लिए इसका उपयोग देश में अराजकता फैलाने के लिए कर रहे हैं, यह गलत हैं इसके लिए उन्हें कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए। दंड के साथ आर्थिक जुर्माने से भी वे लोग भविष्य में इस प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं कर पाएंगे। फेख ने इस निर्णय के पश्चात मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि उन्हें सदैव से ही कैनेडियन न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोसा था, और आज उन्हें विश्वास भी हो गया हैं, कुछ लोग केवल मुस्लिम होने पर ही उन्हें आतंकवादी का दर्जा दे देते हैं, यह गलत हैं और अपने अंदर से इस प्रकार के इस्लामोभोबिया को खत्म करने की आवश्यकता हैं, क्योंकि इसका परिणाम हमेशा गलत ही होता हैं और इसका प्रभाव स्वयं पर ही नहीं अपितु पूरे देश पर पड़ता हैं जहां कई बार हिंसा का रुप भयंकर हो जाता है। इसलिए किसी भी टिप्पणी पर सोच विचारकर ही प्रतिक्रिया करने की आवश्यकता हैं तभी दुनिया में पुन: शांति स्थापित हो सकती है।

You might also like

Comments are closed.