शिक्षा क्षेत्र में कटौती बढ़कर 67 मिलीयन डॉलर तक पहुंची : टीडीएसबी
टोरंटो। टोरंटो डिस्ट्रीक्ट स्कूल बोर्ड ने घोषणा करते हुए बताया कि भविष्य में प्रांत के कुल शिक्षण प्रणाली में 67 मिलीयन डॉलर की वित्तीय कमी का संकट मंडरा रहा है। गत सोमवार को आयोजित एक बैठक में बोर्ड के ट्रस्टियों ने प्रांत द्वारा पारित बजट पर गहन चर्चा की और सभी पहलुओं पर गौर करने के पश्चात यह घोषणा की और बताया कि सभी प्रकार की शिक्षण सेवाओं और कार्यक्रमों में पूर्ति के पश्चात भी टीडीएसबी को 67 मिलीयन डॉलर की कमी होगी। ज्ञात हो कि टीडीएसबी की प्रारंभिक घोषणा के अनुसार यह कमी 54.4 मिलीयन डॉलर थी जिसे गहन समीक्षा के पश्चात 13 मिलीयन डॉलर और अधिक कर दिया गया, सूत्रों के अनुसार 25.7 मिलीयन डॉलर का वार्षिक स्ट्रक्चर में कमी और 42 मिलीयन डॉलर का ओंटेरियो सरकार द्वारा अनुदान घाटा का कुल अनुमान इस आंकड़े को पूर्ण कर रहा है। टीडीएसबी के शिक्षा निदेशक जॉन मैलॉय का कहना है कि इस बारे में पिछले कई हफ्तों से गहन चर्चा के पश्चात यह सुनिश्चित किया गया हैं कि शिक्षण संस्थाओं को इस बार 67 मिलीयन डॉलर का कम बजट पारित किया गया हैं, जिसके लिए सरकार को विचार करना चाहिए इस बारे में विद्यार्थियों के शिक्षा के आधार पर कक्षा कमरों की संख्या और स्टाफ के अनुसार कक्षा कमरों पर भी विचार किया गया है। हमारा मुख्य लक्ष्य कैनेडा के विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा प्रदान करना हैं, इसके लिए उन्हें श्रेष्ठ क्लासरुम मुहैया करवाने होंगे और उचित स्टाफ देना होगा तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। मैलॉय को इस बात पर बहुत अधिक हैरानी हो रही हैं कि गत दिनों में 13 मिलीयन की अतिरिक्त कटौती क्यों की गई? उनके अनुसार से सरकार को इस कटौती पर अवश्य ही विचार करना चाहिए। ज्ञात हो कि शिक्षा मंत्री द्वारा गत मार्च में की गई घोषणा के अनुसार नए शिक्षा सत्र में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी जिसके अनुसार 22 छात्रों की बजाएं एक कक्षा में 28 छात्र हो सकते हैं, इसी प्रकार कक्षा 4 से 8 तक में छात्रों की संख्या 23 से बढ़ाकर 24 कर दी जाएगी, जिसके अनुसार शिक्षण प्रणाली में बदलाव करते हुए अतिरिक्त अध्यापकों को निष्कासित कर दिया जाएगा, परंतु थॉम्पसन ने वादा किया था कि किसी भी अध्यापक को बेरोजगार नहीं किया जाएगा, परंतु इस कटौती के दबाव में शिक्षण संस्थाओं को ऐसा करना एक मजबूरी बन जाएगा।
Comments are closed.