कुंडा कांड में राजा भैया को क्लीन चिट
लखनऊ -उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बहुचर्चित डीएसपी जिया उल हक हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ ने मामले में आरोपी पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को क्लीन चिट दे दी है। जांच एजेंसी ने कहा है कि उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं।
सीबीआइ ने कोर्ट में दाखिल अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा है कि हत्याकांड में राजा भैया की कोई भूमिका के सबूत नहीं मिले हैं। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि राजा भैया की गई पोलीग्राफ टेस्ट में कुछ भी सामने नहीं आया है। पोलीग्राफ टेस्ट में राजा भैया समेत चार लोग निर्दोष साबित हुए हैं। इसके साथ ही सीबीआइ ने मामले में किए गए दो एफआइआर को एक कर दिया है।
गौरतलब है कि हत्या के बाद डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद ने राजा भैया पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद राजा भैया ने राय के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था।
गत दो मार्च को कुंडा के बलीपुर गांव के प्रधान नन्हे यादव और उनके भाई सुरेश यादव की हत्या कर दी गई थी। दोनों भाइयों की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी जिया उल हक की गुस्साए ग्रामीणों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Comments are closed.