बंगाल को बंटने नहीं दूंगी

mamtaकोलकाता- तेलंगाना के रूप में नए राय के लिए केंद्र की सहमति के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक बार फिर स्पष्ट किया कि बंगाल को विभाजित नहीं होने दूंगी। इस दौनान गोरखा जन मुक्तिमोर्चा (गोजमुमो) ने दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा असम में भी नए राय बोडोलैंड, कार्गी आंगलांग व कामतापुर की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) को भंग नहीं किया जाएगा। इसका गठन त्रिपक्षीय समझौते के तहत हुआ था। जिस पर गोजमुमो भी सहमत था। इस दौरान दार्जिलिंग में बुधवार को 72 घंटे बंद का आखिरी दिन सफल रहा। अब शनिवार से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा के बीच गोजमुमो ने पर्यटकों व बाहरी विद्यार्थियों को पहाड़ छोडऩे का फरमान जारी किया है। इसके लिए गुरुवार-शुक्रवार की मोहलत दी गई है। इधर, भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री व सह दार्जिलिंग के सांसद जसवंत सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने गोरखाओं को धोखा दिया है। भाजपा इस मुद्दे को उठाएगी।

You might also like

Comments are closed.