‘बीयर इन्साईडर्स’ टोरी सरकार के विरुद्ध कर रहे हैं दुष्प्रचार : फेडली
टोरंटो। सोमवार को प्रसारित रिपोर्ट में ओंटेरियो के वित्तमंत्री विक फेडली ने स्पष्ट कहा कि सरकार की नई बीयर नीति के विरोध में बीयर इन्साईडरस दुष्प्रचार कर रहे हैं। ये इन्साईडरस सोशल मीडिया पर सरकार की नीतियों का गलत प्रचार कर रहे हैं और लोगों के मन में सरकार के प्रति गलत धारणाएं प्रसारित कर रहे हैं। विक फेडली ने आगे कहा कि इन ब्रुवरस के अपने बीयर स्टोर हैं और ये उन्हीं स्टोरों में अपनी ब्रांड की बीयर बेचने की मॉनोपोली चलाते हैं, जिसे रोकने के लिए सरकार ने यह रणनीति बनाई हैं और लोगों से इनकी भ्रमित टिप्पणियों से बचने की सलाह दी हैं। ये लोग अपने प्रचार में कह रहे हैं कि सरकार ने पिछली सरकार के साथ किए उनके 10 वर्षीय अनुबंध को तोड़ा है। जबकि उनके साथ यहीं अनुबंध हुआ था कि बीयर स्टोरों में सभी ब्रांडों की शराब बेची जाएं, परंतु इन स्टोरों में केवल कुछ कंपनियों ने अपना वर्चस्व बना लिया जिसके कारण लोगों को इन दुकानों में केवल कुछ ब्रांड महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है। फेडली ने आगे कहा कि सरकार कभी भी किसी व्यापारी को परेशान नहीं करना चाहती अपितु वह उचित प्रकार से व्यापार करें, गलत नीतियों को अपनाने पर उसे रोका जाएंगा और यही कार्य बीयर स्टोर के स्वामियों के साथ किया जा रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीयर स्टोर के मालिक सरकार के साथ झगड़ा क्यों कर रहे हैं, यदि उनका उत्पाद उत्तम हैं तो अन्य उत्पादों के साथ उनका उत्पाद अधिक बिकेगा, इस बात पर वह घबरा क्यों रहे हैं। मौजूदा परिस्थितियों में फोर्ड सरकार ने इस प्रकार की बिक्री पूर्णत: बंद कर दी हैं और नई नीति आरंभ होने के पश्चात ही इस बिक्री को पुन: आरंभ करने की सलाह दी है। कंपनी प्रवक्ता बिल वाकर ने बताया कि कंपनी पर सरकार के प्रचार का प्रभाव पड़ रहा हैं, जिसके पश्चात देश के कई वर्गों ने अपनी अपनी टिप्पणियां सोशल मीडिया पर शेयर की, उनके अनुसार सरकार किसी भी व्यापार के साथ किए हुए अनुबंध को बीच में नहीं तोड़ सकती और इस पर विचार करना होगा। सरकार को अपनी सभी नीतियों में लोगों पर पड़ने वाले प्रभाव को जानकर ही कोई भी नया प्रस्ताव पारित करना चाहिए, जिससे भविष्य में उसका विरोध न हो सके।
Comments are closed.