डाग फोर्ड ने एक बार फिर से टोरंटो प्राईड परेड़ का निमंत्रण टाला
टोरंटो। लगातार दो बार से टोरंटो प्राईड परेड़ का निमंत्रण ठुकराने वाले प्रीमियर डाग फोर्ड ने कहा कि इस कार्य के पीछे एक बहुत बड़ा ठोस कारण हैं। उनके अनुसार वह सदैव ही इस परेड़ के लिए यूनिफॉर्म पहने हुए पुलिस कर्मियों की उपस्थिति पर जोर दिया, उनके अनुसार किसी भी कार्यक्रम के आयोजन में सुरक्षा बहुत बड़ा मुद्दा होता हैं, जहां एक ओर प्रीमियर इस परेड़ में पुलिस कर्मियों की उपस्थिति पर जोर दे रहे हैं तो वही दूसरी ओर प्राईड परेड़ यूनिफॉर्म पहने पुलिस कर्मियों की बात को पूर्ण रुप से टाल चुका हैं उनका विचार था कि किसी भी रुप में अपनी सावधानी सबसे अधिक उत्तम होती हैं। एक बार की घटना को देखकर अगले कुछ वर्षों तक यह कार्य नहंी करना अनुचित होगा, इस बारे में और अधिक स्पष्टीकरण देते हुए फोर्ड ने कहा कि उनका अर्थ किसी के भी धार्मिक प्रभाव को कम नहीं करना हैं और दोनों पक्षों का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा को सबसे ऊपर रखना हैं। तभी इस विषय पर सभी की जागरुकता पर इतना अधिक जोर दिया जा रहा हैं। फोर्ड ने कहा कि केवल आनंद के लिए इस प्रकार से पुलिसकर्मियों की अनदेखी भविष्य में लिए अच्छा सूचक नहीं हैं। फोर्ड ने कहा कि यदि अभी भी इस बारे में प्राईड़ परेड़ विचार करें तो वह स्वयं इस परेड़ में भाग ले सकते हैं, परंतु इसके लिए उन्हें पुलिस कर्मियों से अपनी अनबन को समाप्त करते हुए मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनाना होगा। फोर्ड ने पत्रकारों को बताया कि मैं हमेशा प्राईड की सुरक्षा की पैरवी करता रहा हूं, इसलिए मैनें इस परेड़ में पुलिस सुरक्षा को महत्व दिया। इस विषय पर पिछले वर्ष गहन चर्चा भी की गई उसके पश्चात प्राईड परेड़ ने पुलिस सुरक्षा को लेने से मना कर दिया और आनंद के लिए स्वतंत्र रुप से परेड़ के आयोजन की घोषणा कर दी, ज्ञात हो कि मेयर जॉन टोरी भी पुलिस कर्मियों को यूनिफॉर्म के साथ इस परेड़ में शामिल होने के पक्ष में हैं।
Comments are closed.