रैपटर्स देखने वाले टोरंटा के युवाओं ने कहा, खेल रहा ‘जबर्दस्त’
टोरंटो। पिछले दिनों कैनेडा के टोरंटो में हुए एनबीए फाईनलस ने मानो पूरा टोरंटो ही खेलमय बना दिया रैपटर्स के प्रशंसक पूरे कैनेडा में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में हैं, जिनका रविवार को जमावड़ा हुआ। इस खेल का मुख्य लक्ष्य विदेशी संस्कृति के प्रति अपनी इच्छाएं व्यक्त करना, कुछ खेल प्रेमी अपने घरों में बैठकर टीवी देखने के स्थान पर निकट के स्थानों पर जाकर लाईव गेम देखने में अधिक दिलचस्पी निभा रहे थे। प्रशंसकों ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए कई बारस व रेस्टोरेंटस बुक करवाएं, जिससे वहां अपनी खुशियों को खुलकर जाहिर कर सके। 25 वर्षीय रैपटर्स प्रेमी रमन पुंज ने कहा कि इन दिनों पूरे प्रांत में रैपटर्स का जोश चढ़ा हुआ हैं और पूरे प्रांत में सभी के दिल यहीं चाहते है कि इस खेल में टोरंटो के रैपटर्स ही जीते और प्रांत का नाम सर्वोपरि करवाएं। सूत्रों के अनुसार गत गुरुवार को ही गेम 1 की तैयारियां आरंभ कर दी गई, इस गेम में लोगों का जमावड़ा सायं से ही लगना आंरभ हो गया था, जिसकी क्षमता रात्रि 9 बजे तक 6000 तक पहुंच गई, जिसके कारण कुछ गलियों को भी बंद कर दिया गया। खेल के सभी प्रशंसक गुरुवार को आरंभ होने वाले फाईनल गेम का उत्साह अपने होम टाऊन में भी खुलकर मना सकेंगे। मेयर पैट्रीक ब्राउन ने इस बारे में अपना संबोधन देते हुए कहा कि आप लोगों को केवल अपने प्रांत की टीम को उत्साहित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा, परंतु इसका अर्थ यह नहीं कि आप प्रतिद्वंदी गोल्डन स्टेट प्रशंसक नहीं बन सकते यदि आपका मन दूसरी टीम के चीयर करने का करें तो आप ऐसा कर सकते हैं। ब्राउन ने यह भी बताया कि यदि इस खेल में आने वाले दर्शकों की भीड़ बढ़ती हैं तो प्रांत की कुछ सड़कों को बंद कर दिया जाएगा, जिसके कारण यातायात की समस्या नहीं बढ़े। ज्ञात हो कि रैपटर्स के मालिकों ने इस गेम को देश के अन्य क्षेत्रों में दिखाने के लिए भी उचित प्रबंध किए जिससे प्रशंसकों को किसी भी प्रकार की निराशा न मिले। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस गेम के लिए पश्चिमी टोरंटो के कई ईलाकों में इसके फाईनल को देखने का प्रबंध किया गया, इसके अलावा मिसिसॉगा में सेलीब्रेशन स्कावयर में लगभग 20,000 लोग एकत्र होने की संभावना जताई गई, जिन्होंने रैपटर्स द्वारा वारियर्स को 118-109 से हराया गया। पुंज ने बताया कि घरों से बाहर गेम का मजा लेने वाले प्रशंसकों के उत्साह की वह दिल से तारीफ करना चाहते हैं, उन्होंने बताया कि जो युवा केबल टीवी वहन नहीं कर सकते थे उन्होंने बाहरी प्रबंध में इस गेम का आनंद लिया और अपने उत्साह को व्यक्त किया, इस प्रकार के प्रबंध खेल प्रेमियों के लिए एक नया अनुभव सिद्ध कर रहा था। फिर भी रैपटर्स के मालिक युवाओं का उत्साह और प्रशंसा लेने में काफी हद तक सफल रहे।
Comments are closed.