मोरसी के ठिकाने को गोपनीय रखने की कोशिश में सेना
काहिरा।। मिस्र में अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी को सेना ने जिस स्थान पर नजरबंद कर रखा है, उसे गोपनीय रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिन प्रमुख लोगों को मोरसी के पास ले जाया जा रहा है, उन्हें गोपनीयता बरकरार रखने के मकसद से ही रात के समय हेलिकॉप्टर के जरिए ले जाया जाता है तथा हेलीकॉप्टर इस तरह से घुमाया जाता है कि उसमें बैठा व्यक्ति स्थान को लेकर पूरी तरह भ्रमित हो जाए। खबर है कि मुर्सी को बीते तीन जुलाई को सत्ता से बेदखल करने के बाद से सेना उन्हें तीन अलग अलग स्थानों पर ले जा चुकी है।
सेना के प्रवक्ता कर्नल अहमद मोह?मद अली ने कहा, लोगों को रात के समय हेलीकॉप्टर के जरिए ले जाया जाता है ताकि उन्हें उस स्थान को लेकर भ्रमित किया जा सके।
Comments are closed.