कैनेडा ने ईराक में नाटो ट्रेनिंग मिशन की अवधि बढ़ाकर 2020 तक की
औटवा। केंद्र सरकार द्वारा की गई नई घोषणा के अनुसार कैनेडा नाटो ट्रेनिंग मिशन को बढ़ाते हुए नवम्बर 2020 तक संयुक्त रुप से कार्य करेगा। रक्षामंत्री हरजीत सज्जन और ईराकी मंत्रियों की संयुक्त बैठक ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि नाटो देशों के साथ संयुक्त रुप से शांति मिशन में कैनेडा अन्य देशों के साथ मुस्लिम राष्ट्र ईराक और लेवांट के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही करता रहेगा। ज्ञात हो कि अभी भी कैनेडा के लगभग 850 सैनिक ईराक में शांति स्थापना हेतु कार्यरत है और नाटो मिशन को पूर्ण करने के लिए अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। इसमें 250 ईराकी सैनिक भी शामिल हैं जिन्हें इस प्रकार के युद्ध का प्रशिक्षण कैनेडियन सैनिकों द्वारा दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि कैनेडा के युद्ध प्रशिक्षण के पश्चात से सीरिया और ईराक के केंद्र शासित प्रदेशों में आत्मघाती हमलों में काफी कमी आ गई है। इसलिए देश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और रक्षा मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि इस प्रशिक्षण कार्य को वर्ष 2020 तक बढ़ाया जाएगा, जिससे यह सौहार्दपूर्ण कार्य और अधिक हो सके। केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यह विस्तार केवल नवम्बर 2020 तक ही मान्य होगा परंतु मार्च 2021 तक देश किसी भी युद्ध हमले में मदद के लिए अग्रणी भूमिका निभा सकती है।
Comments are closed.