वाईस एडमीरल मार्क नॉरमन रिटायर होंगे : डीएनडी
औटवा। गत दिनों वाईस एडमीरल मार्क नॉरमन के जांच मुक्त होने के पश्चात यह कवायद लगाई जा रही थी कि क्या अब उन्हें दोबारा सेना में प्रवेश मिलेगा या नहीं? इस बात का खुलासा करते हुए वरिष्ठ सैन्य दल से स्पष्ट कर दिया कि नॉरमन रिटायर होगें और भविष्य में अब उनसे और अधिक सेवा नहीं ली जा सकती। इस घोषणा के पश्चात नॉरमन और कैनेडियन थल सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ने यह जानकारी मीडिया को दी कि यह निर्णय नॉरमन ने अपने परिजनों और मित्रों की सलाह पर लिया हैं, इतनी लंबी जांच प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात अब वह और अधिक कार्य नहीं कर सकते इसके लिए उन्हें अब सेवानिवृत्त हो जाना चाहिए, इसलिए उन्होंने यह घोषणा की। नॉरमन के लॉयरस ने बताया कि सरकार के साथ हुई उनकी चर्चा को पूर्ण रुप से गुप्त रखा गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बताए गए कुछ तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट किया गया कि मार्क को राजनीति के अंतर्गत फंसाया गया था, जिसके उचित प्रमाण न मिल पाने के कारण अब उन्हें छोड़ देना चाहिए और उनके ऊपर लगाए सभी आरोपों को वापस ले लेना चाहिए। पिछले दो वर्ष की कठोर जांच के पश्चात ही आरसीएमपी की रिपोर्ट में यह कहा गया कि नॉरमन पूर्ण रुप से निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया गया था, जिसकी जांच में पुलिस लग गई हैं और यथा समय में यह भी साबित हो जाएगा कि उन्हें किसने फंसाया। नॉरमन के ऊपर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने नौसेना के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की और आवश्यक दस्तावेजों को देश से बाहर अज्ञात लोगों को इसकी आपूर्ति की, परंतु नॉरमन ने अपने ऊपर लगे इस आरोप से स्वयं को सदा ही निर्दोष बताया और कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा हैं, इस मामले की गहन जांच करें जिससे सभी तथ्य स्पष्ट हो सके। सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि नॉरमन को उनकी सेवा के 38 वर्षों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा गया कि इसे कभी भी नहीं भुलाया जा सकता और इसके लिए राष्ट्र सदा ऋणी रहेगा।
Comments are closed.