कैनेडा ने पहली बार उग्रवादी संगठनों की सूची जारी की
– इस सूची में दुनिया के विख्यात उग्रवादी संगठन के साथ अन्य उग्रवादियों का भी जिक्र शामिल है
औटवा। कैनेडा के इतिहास में पहली बार जब उसने आतंकवादी संगठनों की जानकारी साझा करने का मन बनाया है। जानकारों के अनुसार नियो-नाजी नेटवर्क के साथ इस जानकारी को सार्वजनिक करने का कार्य आरंभ किया गया। सूची के अनुसार इसमें 50 से अधिक संगठनों के नामों को सुनिश्चित किया गया जिनमें से अल-कायदा, द इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड द लेवांट, बॉको हराम और तमिल ईलाम के लिबरेशन टाईगरस प्रमुख रूप से शामिल है। कैनेडा द्वारा तैयार की गई सूची का माध्यम आतंकवादी समूहों की संपत्तियां और उनके द्वारा किए गए अपराधों की गंभीरता है। ज्ञात हो कि इस सूची को तैयार करने वाली संस्था ब्लड एंड हॉनर एक ब्रिटेन की संस्था है जो 1987 से इस कार्य में कार्यरत हैं, इसने यूरोप और उत्तरी अमेरिका में किए गए हमलों के आधार पर आतंकी संगठनों की सूची को तैयार किया है। इस सूची को बनाने का मुख्य उद्देश्य कैनेडियनस जनता को जागरुक करना है और विशेष रुप से दुनिया में फैल रही अशांति के प्रभाव को कम करना भी हैं, जिससे दुनिया के साथ साथ कैनेडा में फैलती जातिय भेदभाव की भावना को भी कम किया जा सके। इन संगठनों के अलावा अन्य संगठनों को पूर्णत: ङ्क्षहसात्मक गतिविधियों से दूर रखा गया हैं, जिससे देश में किसी भी प्रकार की असहिष्णुता नहीं फैले और सामान्य लोग शांतिपूर्वक रह सके। लिबरल सरकार ने इस सूची में तीन अन्य ईरानी संगठनों को भी शामिल करवाया हैं जिसमें अल-अशतर ब्रिगेडस, फतेमीयोन डिविजन और हरकत अल-सबरीन मुख्य नामावली में शामिल है। रेगीना में लोक सुरक्षा मंत्री रालेफ गूडेल ने कहा कि इस प्रकार की जानकारियों को उपलब्ध करवाने का उद्देश्य लोगों के मध्य भय का संचार करना नहीं बल्कि उन्हें आगाह करना होता है जिससे वे भविष्य में कभी भी इन संस्थाओं के संपर्क में आने से बचे और यदि कहीं इनका उपयोग होता नजर आएं तो तुरंत सूचना दें। ये संस्थाएं विशेष रुप से युवाओं को अपना निशाना बनाती हैं, इसलिए हमें विशेष रुप से युवाओं को जागरुक करना होगा कि वे इन संस्थाओं से बचे और भविष्य खराब न होने दें।
Comments are closed.