गैस स्टेशन कर्मचारी के सिर पर चोर ने किया वार : पुलिस
टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रांत के एक गैस स्टेशन में लूट के दौरान आरोपी ने गैस स्टेशन के कर्मचारी का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आगे बताया कि 13 जून को घटी यह घटना प्रात: 4 बजे की है, जिसमें शेरबॉरन और फं्रट स्ट्रीटस के निकट स्थित गैस स्टेशन पर चोरी के ईरादे से घुसे चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने मीडिया को बताया कि घटना के दिन चोर चाकू के साथ गैस स्टेशन पर घुसा होगा और कैश काउन्टर पर बैठे हुए कर्मचारी को उसने सारा कैश उसे देने की धमकी दी, जिसे कर्मचारी ने साफ तौर पर मना कर दिया। इस दौरान दोनों में हाथापाई भी हुई जिसमें चोर ने किसी जोरदार वस्तु से कर्मचारी के सिर पर वार किया और वह घायल हो गया। कर्मचारी के बेहोश होने के पश्चात चोर ने उसे घायल अवस्था में वहीं छोड़ दिया और स्वयं काउन्टर से नकदी व कई बहुमूल्य चीजें लेकर फरार हैं। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही हैं और कैमरे में कैद चोर के हुलयै के अनुसार उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उसके किए कुकृत्य के लिए भी उसे उचित सजा दी जाएगी।
Comments are closed.