पील सार्वजनिक स्वास्थ्य योजनाओं में बदलाव का परिदृश्य तैयार

ब्रैम्पटन। पील में जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव की योजना को तैयार हो गई हैं, इसके लिए एक विस्तृत प्रस्ताव स्थानीय लोगों के लिए पेश किया गया हैं। रिपोर्ट का निर्धारण मई में किया गया था जिसे अब केवल अपडेट करना शेष हैं। पील प्रांत के स्वास्थ्य मेडिकल अधिकारी डॉ. जेसीका हॉपकीन्स ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में यह बदलाव किया गया था उसके पश्चात अब बदलाव करना बहुत अधिक आवश्यक हो गया हैं। पील सरकार का लक्ष्य है कि क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़े इसलिए इस योजना में बदलाव किया गया। ओंटेरियो पब्लिक हैल्थ स्टैर्न्डडस चाहता है कि स्वास्थ्य योजनाओं में बदलाव प्रबंधन के अनुसार बदले गए हैं जिससे किसी भी वर्ग को ये सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होवें। ज्ञात हो कि नई योजना 2019 के अंत में समाप्त हो रही है। इसके पश्चात पील प्रांत में नई स्वास्थ्य योजनाएं लागू कर दी जाएगी। प्रांत की स्वास्थ्य सेवाओं की आयुक्त नैन्सी पॉल्सीनेली ने कहा कि आज भी हम इस बात से जागरुक नहीं है कि स्वास्थ्य सेवाएं कितनी आवश्यक है और समय पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपयोगिता का ज्ञान होता हैं, इसलिए समय से पूर्व इसमें बदलाव करके इसे और अधिक उपयोगी बना सके। हमें इस बात का ज्ञान है कि पील की जनता बहुत अधिक जागरुक है और समय-समय पर सभी अपनी स्वास्थ्य आवश्यकताओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देते। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। ज्ञात हो कि इस प्रांत में 52 प्रतिशत लोग कैनेडा के बाहरी क्षेत्रों से यहां रहने आएं हैं। जानकारों के अनुसार पील के नागरिक शेष कैनेडियन नागरिकों से अधिक स्वस्थ हैं, पिछले 30 वर्षों के आंकड़ों को देखा जाएं तो केवल इस प्रांत में मृत्यु दर पिछले राज्यों की तुलना में कम हुई हैं, जिसका श्रेय राज्य की उचित स्वास्थ्य सेवाओं को दिया जाता हैं और यहां की जागरुक जनता को जिसके कारण यह संभव हो सका हैं। ज्ञात हो कि पील प्रांत में पहले कई प्रकार की महामारियों ने अपना अस्तित्व जमा रखा था, परंतु जागरुकता और लोगों की सर्तकता ने इन महामारियों को काफी हद तक नियंत्रित कर दिया हैं, इसके अलावा यहां के लोग स्मॉकिंग और ड्रिंकींग पर भी नियमितता बनाएं रखने में अपनी अतुलनीय भूमिका निभा रहे हैं, जिसके कारण प्रांत को यह लक्ष्य प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं हो रही हैं।

You might also like

Comments are closed.