ब्रैम्पटन काउन्सिल द्वारा क्यूबेक के धार्मिक चिन्ह पाबंदी पर कानूनी कार्यवाही को लेकर चर्चा

ब्रैम्पटन : हुरॉनटेरियो। मैन स्ट्रीट एलआरटी और सिटी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक का मुख्य लक्ष्य धर्मनिरपेक्षता कानून में संशोधन की मांग को पारित करना था। बुधवार को हुई इस बैठक में यहीं फैसला लिया गया कि धार्मिक चिन्हों को पहनने पर पाबंदी न लगाई जाएं जिससे किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे, यह बैठक कोई आम बैठक नहीं थी। इस बैठक का आरंभ अप. 1 बजे को हुआ जिसके 15 मिनट के पश्चात मेयर पैट्रीक ब्राउन ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन प्रीमियर द्वारा इस प्रकार की पाबंदी उचित नहीं, बिल 21 द्वारा किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचाया जा सकता, इसे रोकने के लिए कानूनी सहयोग भी लिया जा सकता हैं। नेशनल काउन्सिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिमस का कहना है कि हमें इस प्रकार की पाबंदी के लिए किसी भी हद तक का प्रदर्शन करना पड़े तो हम करेंगे परंतु इसे लागू नहीं होने देंगे, क्योंकि ये पाबंदी हमारा धार्मिक अस्तित्व ही तबाह कर देगी। मेयर ने भी माना कि क्यूबेक निवासियों पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखकर सरकार को इस प्रकार के बिल का प्रस्ताव पेश करना चाहिए था, वास्तव में सभी लोग किसी न किसी धर्म के अनुयायी होते हैं और इन चिन्हों को पहनने से उन्हें लगता है कि एक शक्ति उनकी रक्षा कर रही हैं और वे हर प्रकार के संकट से दूर हैं, पिछले सप्ताह पारित किए गए इस बिल के पश्चात केवल क्यूबेक ही नहीं अपितु पूरे कैनेडा में इसके दुष्प्रभाव फैल रहा हैं जिस पर जल्द ही कोई न कोई नियंत्रण आवश्यक हैं।

You might also like

Comments are closed.