जुलाई के अंत में पद छोड़ देंगे हाईड्रो वन के चेयरमैन

टोरंटो। हाईड्रो वन लि. के अनुसार वर्तमान चेयरमैन टोम वूडस जुलाई के अंत में अपना पद छोड़ देगें। ज्ञात हो कि वूडस ने 10 नए निदेशकों के नाम भी सुझाएं थे जिस पर विचार चल रहा हैं परंतु अभी तक संस्था के नए चेयरमैन की घोषणा नहीं की गई हैं। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष हाइड्रो वन प्रबंधन टीम के साथ ओंटेरियो सरकार के विवादित बयानों के पश्चात टोम वूडस ने यह घोषणा कर दी थी और अपने इस्तीफे का कारण भी प्रमुख रुप से ओंटेरियो की प्रोगरेसीव कंजरवेटिव सरकार को बताया। वूडस ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर हाईड्रो वन के उत्थान में कई श्रेष्ठ निर्णय लिए और अनेक उपलब्धियां कंपनी के नाम करवाई। परंतु सरकार बदलते ही उनके कार्यों पर टिप्पणी उन्हें अनुचित लगा, जिसके कारण उन्होंने यह फैसला लिया। ज्ञात हो कि हाईड्रो वन ओंटेरियो की सबसे बड़ी विद्युत वितरण और उत्पादन कंपनी हैं जो अपने 1.4 मिलीयन उपभोक्ताओं की बिजली की मांग को पूरा करती हैं।

You might also like

Comments are closed.