कैनेडा डे पर लिबरल्स ने किया ‘सार्वजनिक पिकनिक’ का आयोजन
– टोरंटो एमपीपी मित्जी हंटर ने कहा कि 52 वर्षीय पुरानी परंपरा को इस प्रकार तुरंत बदल नहीं सकते
टोरंटो। गत दिनों ओंटेरियो सरकार द्वारा क्वीनÓस पार्क में आयोजित कैनेडा डे उत्सव के स्थगन की घोषणा के पश्चात पूरे प्रांत में मानों उदासीनता सी फैल गई हो। इस घोषणा के पश्चात विपक्षियों ने भी इतनी पुरानी परंपरा में बदलाव का विरोध किया, और कहा कि 52 वर्षीय पुरानी योजना को इस प्रकार से बदल नहीं सकते, सरकार के अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रम के स्थान पर निवासियों को प्रांत भ्रमण का अवसर दिया जाएं, जिससे वे प्रांत के स्थानों को समझे और उनकी ऐतिहासिकता पर विचार-मंथन करें और अधिक से अधिक अपने देश के साथ जुड़े। सभी अटकलों को निरस्त करते हुए टोरंटो एमपीपी मित्जी हंटर ने बताया कि इस स्थगन को समाप्त करते हुए 1 जुलाई सोमवार को कैनेडा दिवस मनाया, जैसे पहले मनाया जाता था। इसका आयोजन सोमवार को प्रात: 11 बजे से अप. 3 बजे तक रखा गया। हंटर ने अपने संंदेश में कहा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार से कैनेडा डे के उत्सव को स्थगित नहीं कर सकता, उसे ऐसा करने का अधिकार किसी का भी नहीं है।
ज्ञात हो कि वर्ष 1967 से आरंभ की गई यह परंपरा एक रिवाज बन गया हैं जो पिछले 52 वर्षों से प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। गौरतलब है कि सरकार ने अपने पक्ष में कहा कि जहां वर्ष 2009 में इस कार्यक्रम को देखने के लिए 25,000 लोगों ने पंजीकरण करवाया था वहां पिछले वर्ष केवल 5000 लोग भी शामिल नहीं हुए इस कार्यक्रम में, इसी बात से यह स्पष्ट होता है कि हर बार एक ही प्रकार के कार्यक्रम से सभी नागरिक इसमें अपनी उदासीनता दिखा रहे हैं, जिस कारण से सरकार ने एक अलग प्रकार की योजना पर विचार किया हैं और कैनेडा दिवस पर लोगों को उनके देश की झलक विभिन्न स्थानों में घूमने पर बताई जाएंगी। ज्ञात हो कि कैनेडा दिवस समारोह 1967 से प्रतिवर्ष क्वीनÓस पार्क में आयोजित किया जा रहा था, जिसमें कई प्रकार की प्रस्तुतियों के साथ साथ 21 गन सैल्यूट लोगों का आकर्षण का कारण रहती हैं।
हंटर ने मीडिया को आगे बताया कि इस वर्ष के कार्यक्रम की थीम ‘गुड ओल्ड-फैशनड फैमिली पिकनिकÓ रही, जिसमें कैनेडियनस ने खूब आनंद लिया, आंगतुकों का मानना था कि इस प्रकार के पारंपरिक कार्यक्रमों को बंद करने से हमें अपने बच्चों को कुछ सिखाने का अवसर नहीं मिल पाएगा, इसलिए फोर्ड सरकार को इसे बंद करने का कोई अधिकार नहीं था। सरकारी दावों के अनुसार इस कार्यक्रम के आयोजन में 300,000 डॉलर से 400,000 डॉलर तक का खर्चा आता हैं, जबकि लोगों की इस प्रकार के कार्यक्रमों में रुचि समाप्त होती जा रही हैं, और भ्रमण के कार्यक्रम में केवल 80,000 डॉलर पर ही पूरी व्यवस्था हो जाती, परंतु इस धारणा को कैनेडियनस ने नकार दिया और फोर्ड सरकार के इस कार्य को अनुचित बताया।
Comments are closed.