वाहन से टक्कर, पैदल यात्री की हालत गंभीर
टोरंटो। रविवार को हुई भयंकर सड़क दुर्घटना में एक वाहन से टक्कर के पश्चात पैदल पथिक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, पुलिस सूत्रों के अनुसार उसे दुर्घटना के तुरंत बाद ही अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां उसे बचाने के लिए डॉक्टरस अपना पूरा प्रयास कर रह है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार रात्रि 3:40 पर कैनेडी रोड़ और यॉडेन स्ट्रीट के मध्य स्थित चौराहे पर यह घटना घटी। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं, जिसकी पूछताछ में पुलिस लगी हुई हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस समय सड़क दुर्घटना की आशा भी नहीं की जा सकती, क्योंकि सड़कों पर सुबहर 6 बजे से 7 बजे तक बहुत कम वाहन होते हैं, इस बीच टक्कर पर विश्वास नहीं हो रहा, माना जा रहा है कि ये सड़कें सुबह आठ बजे के पश्चात ही व्यस्त होती हैं, परंतु इतनी सुबह दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच प्रारंभ हो चुकी हैं और जल्द ही दोषियों को उनके किए दंड की सजा मिलेगी।
Comments are closed.