वंडरलैंड के गेट पर हुए झगड़े की जांच में जुटा व्हाई आर पी

नेशनल काउन्सिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम का कहना है कि यह एक जातिगत हिंसा है जिसकी उचित जांच होनी चाहिए, अन्यथा मुस्लिम समुदाय के लोग स्वतंत्रता के साथ देश में कहीं भी आ-जा नहीं सकेंगे। जबकि वंडरलैंड के अधिकारियों का कहना है कि यह झगड़ा एक मामूली बहस थी, जिसे जल्द ही गेट पर खड़े सुरक्षा गार्डों द्वारा ही सुलझा दिया गया था। ओंटेरियो। उत्तरी टोरंटो के पुलिस अधिकारियों के अनुसार गत दिनों उन्हें कैनेडा के वंडरलैंड के बाहर एक जातिय हिंसा की रिपोर्ट मिली, जिसकी जांच के लिए टीम लगा दी गई हैं, वाघन के थीम पार्क में हुई इस प्रकार की घटना के उचित व पारदर्शी जांच के आदेश जारी कर दिए गए है। पुलिस कॉन्सटेबल एंडी पैटनडेन का कहना है कि इस प्रकार की जातिय हिंसा को कहीं भी स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसके जांच होने के पश्चात ही कोई निर्णय सार्वजनिक किया जा सकता है। वहीं वंडरलैंड की महिला प्रवक्ता का कहना है कि यह झगड़ा किसी भी प्रकार से जातिय हिंसा नहीं थी, अपितु पार्क के गेट पर दो परिवारों के बीच हुआ मामूली झगड़ा था, जिसे गेट पर खड़े सुरक्षा गार्डों ने ही सुलझा दिया था और दोनों परिवारों को झगड़े से मुक्त करके अपने-अपने घरों की ओर भेज दिया था, परंतु बाद में इस घटना को जातिगत हिंसा का नाम लेना गलत होगा, इस जांच में हम भी पुलिस अधिकारियों का बराबर साथ देंगे जिससे सभी बातें स्पष्ट हो सके और बिना किसी बात के झूठे विचारों को फैलाने वाली संस्थाओं पर भी लगाम लगाई जा सके।

You might also like

Comments are closed.