चीन में आधी शहरी आबादी है स्मार्टफोन यूजऱ: गूगल रिपोर्ट

बीजिंग- गूगल की सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक चीन में लगभग आधी शहरी आबादी स्मार्टफोन का उपयोग कर रही है। गूगल और मार्केटिंग रिसर्च कंपनी आईपीएसओएस ने पहली तिमाही में 18 से 64 साल के 1000 इंटरनेट उपभोक्ताओं पर सर्वे किया और पाया कि उनमें से 47 प्रतिशत लोगों के पास स्मार्टफोन हैं।
जिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि चाइनीज लोगों की रोज़मर्रा की जिदंगी में स्मार्टफोन एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है। जिसके बिना जिदंगी कुछ अधूरी सी लगती है। 69 प्रतिशत लोगों के मुताबिक वे प्रतिदिन स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट एक्सेस करते हैं और 38 प्रतिशत ने कहा कि वे इस स्मार्टफोन को कभी भी घर पर भूलना पसंद नहीं करते। 60 प्रतिशत स्मार्टफोन उपभोक्ताओं ने कहा कि वे अपना टीवी सेट बंद कर सकते हैं लेकिन फोन नहीं। यूनाइटेड स्टेट में यह आंकड़ा 36 प्रतिशत है।
लोगों के मुताबिक स्मार्टफोन शॉपिंग टूल के रुप में तेजी से उभरा है। वहीं 98 प्रतिशत लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि वे स्मार्टफोन का उपयोग प्रॉडक्ट और सेवाओं की जानकारी लेने के लिए करते हैं। लगभग 69 प्रतिशत स्मार्टफोन उपभोक्ताओं ने अपने फोन के जरिए खरीददारी की वहीं यूनाइटेड स्टेट में यह आंकड़ा सिर्फ 46 प्रतिशत है।

You might also like

Comments are closed.