अधिकतर कैनेडियनस सिटीजनशिप टेस्ट में हुए फेल : पोल

टोरंटो। कैनेडा डे पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान तटीय ईलाकों में रहने वाले अधिकतर कैनेडियनस अपने सिटीजनशिप टेस्ट में असफल रहें, नई पोल रिपोर्ट में यह माना गया कि अधिकतर लोगों को देश के बारे में इतना अधिक ज्ञान नहीं हैं जितना एक आम नागरिक को होना चाहिए। ज्ञात हो कि फोरम रिसर्च ने 1654 मतदाताओं से समान 10 प्रशनों के जवाब पूछे जिसमें से केवल 12 प्रतिशत लोगों के उत्तर ही 75 प्रतिशत सही निकले शेष सभी इन पोल टेस्ट में फेल हुए, जिसने बहुत अधिक निराशाजनक माहौल कर दिया, आयोजकों का मानना है कि अधिकतर कैनेडियनस को अपने देश के बारे में ही अधिक जानकारी नहीं हैं जिसका उन्हें खेद हैं। फोरम रिसर्च के अध्यक्ष लॉरने बॉजीनोफ ने मीडिया को बताया कि तटीय ईलाकों में रहने वाले अधिकतर लोगों को देश के बारे में अधिक जानकारी नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, पोल में यह भी बताया गया कि केवल 19 प्रतिशत लोगों को अर्थात् कुल के पांचवे हिस्से को ही कैनेडा के राजसी परिवार की जानकारी हैं और 48 प्रतिशत लोगों को कैनेडा के प्रमुख राज्यों की जानकारी हैं और इसके अलावा कैनेडा में रहने वाली आदिवासी प्रजातियों को ज्ञान तो बहुत कम लोगों को हैं। उन्होंने इस रिपोर्ट में यह भी कहा कि अधिकतर लोगों को देश के बारे में अधूरा ज्ञान हैं जोकि बहुत खराब बात हैं, जब लोगों से यह पूछा गया कि मिडवेस्ट कैनेडा का प्रांत है कि नहीं तो उन्होंने कहा कि हैं परंतु ज्ञात हो कि यह कैनेडा का प्रांत नहीं हैं केवल 7 प्रतिशत लोगों ने ही इसका सही उत्तर दिया। ऐसे ही कैनेडा के अन्य प्रांतों के बारे में जवाब देने वालों की संख्या बहुत कम रहीं। इसी प्रकार अधिकतर लोगों को मंत्रियों के पदों की जानकारी नहीं थी, जिस पर संस्था ने चिंता जताई और लोगों को जागरुक संबंधी सार्वजनिक कार्यक्रमों से जुड़ने की सलाह भी दी।

You might also like

Comments are closed.