भव्य आतिशबाजी के साथ कैनेडा में मनाया गया 152वां कैनेडा डे

औटवा। कैनेडा के 152वीं वर्षगांठ का उत्सव सभी के लिए खास था, जब नीले आकाश में लाल और सफेद रंग छटा फैल गई और पूरे देश में अनेक प्रकार से इस उत्सव को मनाया गया। इस दिन दोपहर तक सूरज जब कुछ ढल गया तो प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने राष्ट्र के नाम अपना संदेश दिया उन्होंने माना कि कैनेडा डे मनाना एक गौरव की बात है और अपने स्वदेशियों के मध्य देश की जीत का उत्सव प्रत्येक नागरिक को अवश्य बनाना चाहिए। उन्होनें यह भी बताया कि इस वर्ष कैनेडियनस के लिए बहुत ही गर्व की बात है जब रैप्टर्स ने उन्हें पूरी दुनिया के सामने जीत का स्वाद चखाया, लेकिन हमें उन कैनेडियनस को भी नहीं भुलना चाहिए जो इस वर्ष किसी न किसी दुर्घटना में मारे गए, हमारी सांत्वना उनके परिजनों और मित्रों के साथ हमेशा रहेगी। हमें हमेशा अपने देश को सर्वोत्तम बनाने के प्रयास में जुटे रहना चाहिए, जिससे देश की प्रगति हमारा विकास होगा। ज्ञात हो कि पार्लियामेंट हिल में आयोजित इस समारोह में देश के कई दिग्गजों के साथ साथ गर्वनर जनरल जूली पैयटी और कई कैबीनेट मंत्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, इसके अलावा उत्सव का मुख्य आकर्षण अभिनेता रायन रेनॉल्डस की प्रतिभागिता रही, जिसने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। देश की कई प्रमुख हस्तियों ने भी इस उत्सव में अपनी भागीदारी दिखाई और लोगों के साथ जमकर कार्यक्रम का आनंद लिया। चीताडेल हिल में 21 बंदूकों की सलामी से सभी को गौरवान्वित कर दिया। माना जा रहा था कि इस वर्ष सरकार ने यह उत्सव बहुत ही भव्य रुप से मनाया जिसका प्रभाव आगामी चुनावों पर भी पड़ सकता हैं,  बताया जाता है कि पहले इस दिन सरकारी अवकाश घोषित किया जाता था, परंतु पिछले 12 वर्षों से इस दिन को एक उत्सव की भांति मनाया जा रहा हैं, जिससे लोगों के मध्य देश की अखंडता व एकता को और अधिक प्रसारित किया जा सके।

You might also like

Comments are closed.