3 बच्चों के पिता को खोजने में लगी पुलिस
पिछले सप्ताह अपने मार्कहम स्थित घर से गायब हुए तीन बच्चों के पिता की तलाश में क्षेत्र के पुलिस अधिकारी तन्यमयता से लगे
टोरंटो। पुलिस और परिवार के सदस्यों के अनुसार पिछले सप्ताह से अपने घर से अचानक गायब हुए तीन बच्चों के पिता को खोजने का हर प्रयास विफल हो गया हैं। यॉर्क प्रांत के पुलिस अधिकारी का कहना है कि 44 वर्षीय नाथनेएल कैम्पबेल को अंतिम बार 27 जून को देखा गया था उसके पश्चात उन्हें कहीं भी नहीं देखा गया, सूत्रों व परिजनों के अनुसार वह अंतिम बार अपने घर के निकट 16वां एवैन्यू और नाईनथ लाईन के निकट देखे गए थे। परिजनों के अनुसार उस दिन के पश्चात जब वह घर नहीं लौटे तो उन्होंने आसपास के क्षेत्रों व अपने अन्य परिजनों से उनके बारे में काफी पूछताछ की परंतु किसी प्रकार की भी सफलता हासिल नहीं हुई, अंत में उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिन्हें भी अभी तक इस बारे में कोई भी कामयाबी नहीं मिली हैं। नाथनेएल की छोटी बहन साराह कैम्पबेल ने पुलिस को बताया कि अंतिम बार उन्होंने अपने बड़े भाई से उस दिन बात की थी जब रैप्टर्स ने फाईनल मैच जीता था, उस दिन दोनों भाई-बहन ने काफी देर तक बात की थी, जब भी उसकी बातों से यह प्रतीत नहीं हो रहा था कि वह कहीं जाने वाला हैं और फिर वापस नहीं लौट के आएंगा या कोई ऐसी बात की हो कि उसे किसी से कोई खतरा हैं। कैम्पबेल की पत्नी ने पिछले कुछ दिन बहुत ही परेशानी से गुजरे हैं और वह लगातार प्रार्थना कर रही हैं कि जल्द ही नाथनेएल के कुशलता की जानकारी मिलें और उन्हें राहत की सांस आएं।
Comments are closed.