पिछले दिनों हुए गोलीकांडों के पश्चात भी सुरक्षित है सिटी : सॉन्डर्स
पुलिस प्रमुख ने माना कि केवल अपराधियों की गिरफ्तारी ही इस समस्या का हल नहीं
टोरंटो। सिटी के पुलिस प्रमुख मार्क सॉन्डरस का मानना है कि अभी भी उत्तर अमेरिका के बाकि श्रेष्ठ शहरों में से टोरंटो अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंनें बताया कि गत कैनेडा डे पर हुए गोलीकांड में तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य अस्पताल में अपने जीवन-मरण की जंग लड़ रहे हैं, डॉक्टर्स ने अभी तक इस बारे में कोई भी टिप्पणी जारी की हैं। गोलीकांड की निर्ममता इसी बात से स्पष्ट होती है कि अभी पिछले दिनों एक 17 वर्षीय के लड़के को गोली मार दी गई, जिसने अभी कुछ घंटे पूर्व ही अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। इससे कुछ घंटे पूर्व तीन लोगों को उनके अपार्टमेंट में ही गोली मार दी गई जबकि इनमें से एक व्यक्ति व्हीलचेयर पर था। इनमें से दो लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो गई जबकि तीसरा व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा हैं। मार्क का कहना है कि इस प्रकार के गोलीकांडों का उपाय अपराधियों को जेल भेजना नहीं है अपितु अपराध के मुख्य कारणों का पता लगाकर उसे समाप्त करने के उपाय करना हैं तभी इस प्रकार की हिंसा समाप्त हो सकेगी। इसके लिए मानसिक समस्याओं पर संतुलन प्राप्त करने को एक लक्ष्य बनाना होगा और लोगों को इससे अधिक से अधिक जोड़ना होगा। विशेष तौर पर युवाओं को इस जागरुकता मिशन से जोड़ना होगा तभी हमें इस प्रकार की बंदूक हिंसा को नियंत्रण करने में सफलता मिल सकेगी। आंकड़ों के अनुसार यह भी देखा गया कि गर्मियों में इस प्रकार की घटनाएं अधिक हो जाती हैं जिसके लिए भी चिकित्सीय उपाय करना श्रेष्ठकर होगा। मार्क सॉन्डरस ने आगे कहा कि हत्या का जवाब हत्या ही नहीं यदि अपराधियों को मन से यह अहसास दिलवाया जाएं कि उसने एक गलत कार्य किया हैं तभी हमें इस मामले में सफलता मिल सकेगी। इसके लिए अपराध की जड़ को पकड़ना होगा न कि अपराधियों को पकड़कर उन्हें सजा दिलवानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा का जवाब कभी भी हिंसा नहीं हो सकता, इस विषय पर कार्य करना होगा तभी सिटी में और अधिक शांति कायम की जा सकेगी।
Comments are closed.