नाटो महासचिव पहुंचे कैनेडा
– प्रधानमंत्री ट्रुडो से करेंगे भेंटवार्ता
औटवा। नाटो के महासचिव जीन्स स्टोलटेनबर्ग सीएफबी पेटावावा की यात्रा के दौरान आज कैनेडा पहुंचे, इस दौरान वह प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो से भी मिलेंगे और कैनेडा की लतविया और ईराक में तैनाती पर भी चर्चा करेंगे। ज्ञात हो कि नाटो ऐसी संस्था है जो अंतरराष्ट्रीय आदेशों के आधार पर कार्य करती हैं और मौजूदा लिबरल सरकार भी इन्हीं नियमों का पालने करने के लिए वचनबद्ध हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिनिधियों के निकाय ने भी पश्चिमी देशों को शीत युद्ध से बचाने के उपायों पर जोर दिया हैं, लेकिन इस बात को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और यह प्रस्ताव सीमित फंड की कमी अपने सदस्यों द्वारा ही झेल रहा हैं। नाटो देशों के साथ कैनेडा भी अपने मिशन को लतविया में पूर्ण कर रहा हैं। रुसी राष्ट्रपति वाल्दीमीर पुतीन ने भी इस बात की निंदा की और नाटो देशों को मिलकर सहयोग करने की अपील भी की हैं। सूत्रों के अनुसार सीएफबी पेटावावा से लौटने के पश्चात नाटो महासचिव स्टोलटनबर्ग यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में आयोजित एक प्रशनोत्तरी सत्र में भाग लेंगे और वहां प्रधानमंत्री ट्रुडो के साथ एक बैठक को भी संबोधित करेंगे और आपस में एक भेंटवार्ता में भी हिस्सा लेंगे।
Comments are closed.