काउन्सिल प्रतिबंधित इलेक्शन लॉन साईन्स की होगी जांच करेगा
ब्रैम्पटन। काउन्सलर रोवेना सेन्टोस ने कहा कि वह ब्रैम्पटन में पिछले चुनावों में प्रयोग प्रचार चिन्हों की जांच करना चाहते हैं, ज्ञात हो कि आम चुनावों के कुछ माह शेष के उपरांत इस प्रकार की जांच की घोषणा पार्टियों के प्रचार अभियान को प्रभावित कर सकती हैं। वार्ड 1 और 5 के काउन्सलरों ने अपनी बैठक में इस बात को भी स्पष्ट कहा कि वे आगामी चुनावों तक उन सभी स्थानों की जांच करेगा जिन्हें केंद्र, राज्य और नगर पालिकाओं ने पिछले चुनावों में पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया था। ब्रैम्पटन काउन्सलर ने माना कि ब्रैम्पटन इन मामलों में बहुत आगे हैं इसलिए इस प्रकार की जांच के आदेश पारित किए गए, हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से बने प्रचार सामग्रियों का प्रयोग भी नहीं हो सके, इसके लिए भारी मात्रा में सामग्रियों को लैंडफिल किया गया हैं जिससे इसका प्रभाव अधिक न पड़े और सरकारी आदेशों की अवहेलना भी नहीं हो सके। कानूनी सेवा अधिकारी पाउल मोरीसन के निदेशक ने कहा कि मेरा मानना है कि इस प्रकार की प्रचार सामग्रियों से चुनावों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता, इसलिए हमें इस बार चुनावों में अन्य प्रचार के साधनों का अधिक उपयोग करना चाहिए जिससे प्रचार के साथ साथ किसी भी नियम का उल्लंघन न हो सके। मोरीसन ने यह भी बताया कि यदि इस जांच में कोई भी दोषी पाया जाता है तो उससे 40 डॉलर का जुर्माना वसूला जाएगा, इस प्रकार के मसौदे का 7-4 मतों के साथ पारित कर दिया गया हैं।
वार्ड 7 और 8 के काउन्सलर चार्मेन विलीयम्स का मानना है कि कोई भी चुनाव चिन्ह किसी भी चुनाव में प्रत्येक पार्टी का आधारभूत तरीका होता है जिसके माध्यम से वह अपना प्रतिनिधित्व करता है और प्रत्येक व्यक्ति उसे उसी चिन्ह से जानता हैं उसका इस प्रकार से अधिक प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना अनुचित होगा। वार्ड 2 और 6 के काउन्सलर ने इस बात पर चिंता जताई कि कोई भी नया उम्मीदवार अपना प्रचार बिना किसी प्रचार सामग्री के किस प्रकार कर सकेगा इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।
Comments are closed.