ब्रैम्पटन लाईब्रेरी के शाखा को मिला नए भवन का पुरस्कार

टोरंटो। ब्रैम्पटन की स्प्रिंगडल ब्रांच लाईब्रेरी को गत 10 जुलाई को न्यू लाईब्रेरी बिल्डिंग एवार्ड से नवाजा गया। नवनिर्मित लाईब्रेरियों को उनके उत्कृष्ट कार्य व उपलब्ध सुविधाओं के उत्तम संचालन के लिए प्रत्येक तीन वर्षों में यह पुरस्कार दिया जाता है। ज्ञात हो कि स्प्रिंगडल ब्रांच लाईब्रेरी में प्रतिदिन लगभग 1000 लोग आते हैं जहां पढ़ने की उत्तम व्यवस्था और अध्ययन के साथ अनुकूल वातावरण के कारण इसकी प्रशंसा करते नहीं थकते। इसके अलावा भवन में ग्रे वाटर सिस्टम और जीयोथर्मल ठंडे व गर्म की व्यवस्था लोगों को पढ़ने में एक अलग ही वातावरण प्रस्तुत करने में मदद करता हैं जिसके कारण इस बार इस लाईब्रेरी को लीड गोल्ड सर्टिफिकेट दिया गया।  ब्रैम्पटन लाईब्रेरी के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी रेबेका रावेन ने कहा कि हमारी लाईब्रेरियों की यह शाखा पहले दिन से ही लोगों के आर्कषण का कारण बनी रही हैं, और इसकी आधारभूत रचना नए शोध कार्यों में भारी मदद करती हैं। भविष्य की नई योजनाओं के अंतर्गत इसकी खिड़कियों पर सोलर प्रभावित सिस्टम करने का विचार किया जा रहा हैं जिससे ग्लेयर और अधिक गर्मी को कम किया जा सके और पाठक अधिक सुविधा के साथ पढ़ सके। ज्ञात हो कि इससे पूर्व वर्ष 2015 में भी लाईब्रेरी के निकट चार एकड़ हरित भूमि का पुरस्कार प्राप्त किया था। ब्रैम्पटन मेयर पैट्रीक ब्राउन ने बताया कि हम इस नए भवन का निर्माण सभी  प्रकार की आधुनिक सेवाओं के साथ करेगें जोकि पूर्णत: ईको-फ्रेंडली होगी।

You might also like

Comments are closed.