सीएएमएच ने मानसिक रोगियों के देश से भाग जाने पर तैयार की रिपोर्ट
– संस्था ने माना कि पिछले कुछ वर्षों में स्वयं को नोर्मल मानने वाले कई मरीज देश से फरार हो गए
टोरंटो। एडीक्शन एंड मेंटल हैल्थ सेंटर ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा कि देश से मानसिक पीड़ित मरीज भाग रहे हैं, उनका मानना है कि वे पूर्ण रुप से स्वस्थ है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी मानसिक असंतुलन की पीड़ा नहीं है। ज्ञात हो कि जेबीन कॉन्ग नामक 47 वर्षीय युवक ने अपने रुममेट पर वर्ष 2014 में चाकू से हमला किया, जबकि वह किसी भी प्रकार से आपराधिक पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति नहीं था और न ही उसकी मंशा अपने रुममेट की हत्या करना था, बस उस समय उसे बहुत अधिक गुस्सा आया और वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा। परंतु जब उसे ईलाज के लिए कुछ वर्षों पश्चात गत 3 जुलाई को सीएएमएच में बुलवाया गया तो वह देश छोड़कर जा चुका था। जिससे यह बात स्पष्ट होती है कि अब भी लोग मानसिक रोगों के प्रति घृणा करते हैं, नहीं तो दो सप्ताह पूर्व देश में रहने वाले कॉन्ग को देश छोड़कर भागने की क्या आवश्यकता थी। सीएएमएच ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमें लोगों को इस प्रकार की मानसिक बीमारियों के बारे में अधिक जागरुक करना होगा और उन्हें बताना होगा कि इसका उपचार संभव हंै बस बात है तो आगे बढ़ने की, मन में सभी प्रकार की शंकाओं को मिटाते हुए उपचार के लिए निकटम मानसिक उपचार संस्था जाएं और खुलकर अपनी पीड़ा को साझा करें तभी इससे मुक्ति पाना आसान होगा, इस प्रकार से देश छोड़ने से इसका कोई हल नहीं निकलेगा।
Comments are closed.