मक्मास्टर यूनिवर्सिटी ने बैक्टीरिया-रोधी जैल का किया अविष्कार
टोरंटो। ओंटेरियो शोधकर्त्ताओं की एक टीम ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही विभिन्न प्रकार के वायरस जैल रुप में उपलब्ध होंगे जिससे उनका उचित उपयोग मेडिकल और प्राकृतिक कार्यों के लिए हो सके। हैमीलटन की मक्मास्टर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने बताया कि यह जैल जीवाणुभोजी है, या इस प्रकार से इसका निर्माण किया गया है कि ये आसानी से मानव शरीर और प्राकृतिक संसाधनों के साथ मिश्रित होकर जीवाणुओं से लड़ सकेगा। जैल रुप में कोई भी पदार्थ जैसे बहुत तीव्र गति से कार्य करता है वैसे ही यह जीवाणु-रोधी जैल भी चिकित्सा और प्राकृतिक शोध कार्यों में क्रांति लेकर आएगा और दुष्प्रभावों से बचाने में भी अन्य संसाधनों से कहीं अधिक तीव्र गति से कार्य करेगा। टीम के प्रमुख जेनब हौसीनी-डाउस्ट ने बताया कि पुन: उत्पाद में भी जीवाणु-रोधी जैल अपनी सार्थक भूमिका निभाएंगा इससे किसी भी घाव को जल्द उपचार करने में भी सहायता मिलेगी। जीवाणुओं को समाप्त करने के लिए बनाएं गए इस विशेष जैल से अवश्य ही लोगों को लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि आज के एंटीबायोटिक प्रतिरोध युग में इस प्रकार के अविष्कार की बेहद आवश्यकता है।
Comments are closed.