दो सबवे विस्तारों में बदलावों के लिए प्रांत ने किया विशेषज्ञ पैनल का आयोजन

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी के अनुसार सरकारी निर्माण योजनाओं में देरी का मुख्य कारण इन्हें सही प्रकार से व्यवस्थित नहीं करना था। टोरी ने आगे कहा कि सरकार उन सभी निर्माण योजनाओं को पुन: व्यवस्थित करने पर विचार कर रही हैं। जिसके लिए सबसे पहले स्कारबो सबवै एक्सटेंशन में बदलाव की बात की जा रही हैं। जानकारों के अनुसार मैट्रोलिंक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर ओंटेरियो में बदलाव के लिए 13 सदस्यों के पैनल का निर्माण किया गया है जो इस बारे में एक जांच करेगा और इसके वास्तविक प्रभावों को सभी के सामने रखेगा। इस मामले में टीटीसी की स्वंतत्र समीक्षा रिपोर्ट पर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। मेयर ने आगे कहा कि इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि नई आधुनिक प्रतिभाओं को इस निर्माण कार्य में शामिल करने से अधिक सुविधाएं प्राप्त होगी, जिससे सरकार की जल्द ही देरी से चल रही सबवे योजनाओं को पूर्ण करने में सफलता हासिल कर सके। पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए टोरी ने कहा कि वे इस प्रस्ताव से प्रसन्न हैं, इस बैठक में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो भी शामिल थे, उन्होंने केंद्र सरकार के मदद वाली योजनाओं की भी प्रसन्नसा करते हुए कहा कि केंद्र ने सिटी की समस्याओं को समझा हैं, जबकि फोर्ड की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इस प्रकार से प्रांत के विकास में सहयोग नहीं देने के कारण प्रीमियर के कार्यों की भविष्य में निंदा हो सकती हैं। उन्होंने कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि 6.2 किलोमीटर के इस विकास कार्य में लाईन 2 का निर्माण होगा जो कैनेडी स्टेशन से स्कारबो टाऊन सेंटर तक बनाई जाएगी, ज्ञात हो कि इसे वर्ष 2013 में ही पारित  कर दिया गया था परंतु अभी तक इस कार्य को पूरा नहीं किया गया हैं। गौरतलब है कि इस कार्य का अनुमोदन पिछले मेयर रोब फोर्ड के कार्यकाल में ही हुआ था जब डाग फोर्ड काउन्सिलर थे। टोरी ने यह भी माना कि विशेषज्ञों की राय से इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की योजना तैयार की जाएगी, सिटी इसके साथ साझेदारी में कार्य करेगा क्योंकि उन्हें यह कार्य हर प्रकार से पूर्ण करना हैं। उन्होंने यह भी आशा जताई कि यह विशेषज्ञ दल अवश्य ही कोई ऐसी कार्य योजना तैयार करेंगे जिससे यह निर्माण कार्य वर्तमान समयानुसार पूर्ण हो सके।

You might also like

Comments are closed.