गन वॉयलेंस पर चर्चा के लिए मिले प्रधानमंत्री ट्रुडो और मेयर टोरी

– पुलिस फंडींग की घोषणा के पश्चात दोनों प्रमुखों ने खुलकर की वार्ता
टोरंटो। देश में बढ़ती हिंसा से परेशान प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने टोरंटो मेयर के साथ गहन चर्चा की, बताया जाता है कि इस बैठक का मुख्य विषय गन वॉयलेंस पर नियंत्रण के लिए सार्थक उपाय करना था। प्रधानमंत्री ट्रुडो ने कहा कि प्रांत द्वारा पुलिस बल के बजट में कटौती की घोषणा के पश्चात केंद्र सरकार ने इस ओर अधिक ध्यान देते हुए आगामी दिनों में गन वॉयलेंस पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए 4.5 मिलीयन डॉलर की घोषणा, जिसके लिए मेयर टोरी ने केंद्र सरकार की इस घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ये घोषणा बहुत ही उत्तम हैं और प्रांत की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कटौती पूर्णत: अनुचित हैं, जिसकी गंभीरता केवल केंद्र सरकार ने समझी इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी दिया। टोरी ने आगे कहा कि आज के युग में जहां गैंग अपराधी आधुनिक हथियारों के साथ और तीव्र वाहनों के साथ अधिक तेजी से अपराध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रांतीय पुलिस बल को भी आधुनिक बनना होगा और इसके लिए अधिक फंड की आवश्यकता हैं, जिसे पूर्ण नहीं करने से इस समस्या का हल कभी भी नहीं निकल सकेगा और किसी भी अप्रिय घटना पर सारी जिम्मेदारी पुलिस बल के ऊपर थोप दी जाएंगी। ज्ञात हो कि अपने पिछले दिनों दिए बयान में पुलिस प्रमुख मार्क सॉन्डरस ने भी माना था कि प्रांत में बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए अधिक कर्मियों की आवश्यकता है जिसके पश्चात ही इस समस्या पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकेगा, परंतु दूसरी ओर ओंटेरियो प्रीमियर डाग फोर्ड ने गत बजट में पुलिस बल के बजट में भारी कटौती के बाद स्थिति और अधिक बिगड़ गई थी, जिसे संभालने के लिए प्रीमियर फोर्ड ने 1.5 मिलीयन डॉलर के अतिरिक्त बजट को पारित किया। इस फंडींग के पारित होने के बाद गैंग विरोधी कार्यों को करने के लिए अगले चार वर्षों में प्रयोग किया जाएगा।

You might also like

Comments are closed.