गोलीकांड के 300 से अधिक आरोपी बेल लेकर छूटे : सॉन्डरस

टोरंटो। पुलिस प्रमुख मार्क सॉन्डरस की एक रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया कि गत वर्षों में तीन सौ छब्बीस से अधिक लोगों पर किसी न किसी रुप में गोली चलाने का अपराध सामने आया जिससे बचने के लिए उन्होंने बेल की अपील की गई और उसी को ध्यान में रखते हुए पिछले एक सप्ताह के अंदर इतने अधिक अपराधियों को क्षमा करते हुए बेल पारित की गई और उन्हें जेल से छुटकारा मिला। सॉन्डरस ने इस बात की चिंता जताई कि केवल पिछले कुछ दिनों के भीतर ही 20 छोटी-बड़ी गोलीकांड की दुर्घटनाएं घटी, जिससे यह संभावना जताई जा रही हैं कि प्रांत में बहुत अधिक हिंसा बढ़ रही हैं और इस पर जल्द ही नियंत्रण नहीं किया गया तो स्थिति भयावह हो जाएगी। सॉन्डरस ने यह भी बताया कि उनके जांच दल इन घटनाओं के वास्तविक कारणों को जानने के लिए लग गए हैं और अपराधियों को जल्द ही पकड़कर उन्हें सजा दिलवाने का भरसक प्रयास भी कर रहे हैं, परंतु इसके लिए कुछ समय की आवश्यकता है जिसके पश्चात ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता हैं। सॉन्डरस ने आगे बताया कि इस प्रकार अत्यधिक केसों की आवृत्ति होने से कोर्ट के साथ उनका  संबंध बहुत अधिक हो गया हैं, परंतु उन्होंने यह भी आशंका जताई कि कोर्ट यदि इसी प्रकार अपराधियों को बेल पर छोड़ता रहेगा तो अपराध में कमी होने के स्थान पर यह और अधिक बढ़ जाएगा, जिससे देश व प्रांत में हिंसा की अवस्था ज्यों की त्यों बनी रहेगी। सॉन्डरस ने पत्रकारों को बताया कि सरकारी योजनाओं के अनुसार अपराध को कम करने के लिए अपराध के पश्चात उन्हें बेल देने के स्थान पर अपराध होने से पूर्व ही उनकी हानियों से सभी को अवगत करवाया जाएं, जिससे कोई भी अपराध करने से स्वयं को बचाएं और अपने भविष्य में भी जेल जाने के दाग से स्वयं को सुरक्षित रखें। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार जल्द से जल्द बेल मिलने से अपराधी कभी भी सुधर नहीं सकेंगे और यह साईकिल इसी प्रकार चलती रहेगी कि अपराधी अपराध करने के पश्चात जल्द ही बेल लेकर छूट जाया करेंगे , परंतु हमें यह प्रणाली ही समाप्त करनी हैं तभी प्रांत के साथ साथ देश में भी हिंसा कम हो सकेगी और लोगों को अपराध के प्रति डर पैदा होगा और वे भविष्य में अपराध करने से डरेंगे।

You might also like

Comments are closed.