ओंटेरियो एलीमेन्ट्री छात्रों का परिणाम गणित विषय में गिरा
टोरंटो। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष कुछ एलीमेन्ट्री स्कूलों के छात्रों का गणित विषय का परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में और अधिक गिर गया है। इसके अलावा अंग्रेजी विषय में भी उनका परिणाम अच्छा नहीं रहा है, गिरती शिक्षा प्रणाली पर चिंता जाहिर करते हुए शिक्षा मंत्री स्टीफन लेकी ने कहा कि पिछली सरकार के त्रुटिपूर्ण पाठ्यक्रमों से छात्रों का परिक्षा परिणाम गिरा हैं, जिसे बदलने की सख्त आवश्यकता हैं, इस कारण से आगामी सितम्बर 2020 से नए सत्र में गणित व अंग्रेजी के पाठ्यक्रमों में बदलाव हो सकता है। सरकार का मानना है कि छात्रों का आधारभूत ज्ञान बहुत अधिक प्रबल है, परंतु कठिन पाठ्यक्रम के कारण उन्हें समझ में नहीं आ रहा और वे मानक परिक्षाओं में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे जितना उन्हें करना चाहिए। भविष्य में अध्यापकों के लिए भी नई योजनाओं की घोषणाएं की जा सकती हैं, जिसके कारण शिक्षा स्तर में सुधार हो। आंकड़ो के अनुसार कक्षा 6 तक के आधे से अधिक छात्रों को अंग्रेजी विषय में केवल 48 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि गणित में उनकी स्थिति और अधिक खराब हें। जबकि वर्ष 2009 में यह औसतन 61 प्रतिशत थी, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता अधिक हो गई हैं।
Comments are closed.