क्या सबवे स्टेशनों पर बीयर बेची जा सकती हैं?

– इस प्रकार के प्रशन सूचक साईन प्रांत के कुछ गेटवे किसॉक्स पर देखने को मिले
टोरंटो। सरकारी सूत्रों के अनुसार कुछ बीयर कंपनियां और इसके उपभोक्ता संबंधित वेबसाईटों पर जाकर, ऐसे साईनस दिखा रहे हैं जिनका केवल यह पूछना है कि क्या सबवे स्टेशनों पर बीयर बेची जा सकती है? ज्ञात हो कि कुछ टीटीसी स्टेशनों पर ऐसे पोस्टर लगे हैं जिनमें यह स्पष्ट लिखा है कि हमें यहां बीयर चाहिए, इसकी बिक्री आरंभ करे। बीयर प्रेमियों के लिए इस प्रकार की सेवा का आग्रह कई बार संबंधित नेताओं ने संसद में भी किया था। परंतु अब अत्यधिक मांग पर ओंटेरियो सरकार ने अन्य बीयर कंपनियों के साथ साझेदारी में इस प्रकार की सेवा को आरंभ करने पर विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रांतीय सरकार ने गत अप्रैल में पारित बजट में भी स्टोरों पर बीयर की बिक्री को सुगम करने के लिए वित्तीय सहायता का प्रस्ताव रखा गया था। उसी श्रेणी के अंतर्गत सरकार अब साझेदारी में बीयर, वाईन और सीडर आदि बेचने की योजना बना रही है। टीटीसी सूत्रों के अनुसार इस बारे में गेटवे के साथ चर्चा चल रही है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व फोर्ड सरकार ने महंगी शराब की बिक्री प्रत्येक स्थान पर रोक दी थी, जिससे बीयर की बिक्री में ईजाफा हुआ हैं और भविष्य में यदि इसी प्रकार की साझेदारी होती हैं तो बीयर कंपनियों से सरकार को भारी मुनाफा मिलने की उम्मीद है।

You might also like

Comments are closed.