टीपीएस प्रमुख मार्क सॉन्डर्स का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ा
टोरंटो। टोरंटो पुलिस बोर्ड द्वारा जारी सूचना के आधार पर वर्तमान पुलिस प्रमुख मार्क सॉन्डर्स का कार्यकाल एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया गया हैं। बोर्ड ने आशा जताते हुए कहा कि सॉन्डर्स ने अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ किया और इसलिए संस्था और अधिक कार्य करने का एक सुनहरा अवसर देती हैं। जिसके लिए सभी कोई रजामंद हैं। माना जा रहा है कि सॉन्डर्स की 38 वर्षों की निष्काम सेवा का यह प्रतिफल है जिसे एक वर्ष के लिए और बढ़ाया गया। ज्ञात हो कि सॉन्डर्स को पुलिस प्रमुख के पद पर वर्ष 2015 में सबकी सहमति के पश्चात आसीन किया गया था, उसके पश्चात आज भी जब सभी को अन्य नाम सुझाएं गए तो उनके नाम पर ही सबका मत मिला और सर्वसम्मति से उन्हें एक वर्ष अतिरिक्त का कार्यकाल देने का निश्चय किया गया। वैसें आंकड़ों के अनुसार सॉन्डर्स के कार्यकाल में ही देश में भीषण गोलीकांड की घटनाएं घटी, परंतु फिर भी सॉन्डर्स से देश में असुरक्षा का वातावरण नहीं पैदा होने दिया और लोगों को एक सुरक्षित माहौल का अहसास करवाया। केनेडा के अन्य पुलिस सेवा कर्मचारियों का मानना है कि यह घोषणा सॉडर्न्स के लिए एक विशेष उपहार हैं और उनके निष्काम सेवा का प्रतिफल हैं जिसे सरकार ने एक वर्ष और अधिक कार्यकाल करने के लिए रजामंदी दी हैं।
Comments are closed.