अमेजन रेनवर्षा के संकट से गुजरते ब्राजील के साथ कैनेडा करेगा मुक्त व्यापार
औटवा। अमेजन रेनवर्षा के जंगलों में लगी भीषण आग के संकट से गुजरते ब्राजील को कैनेडा ने मुक्त व्यापार में शामिल करने की योजना बनाई, जिससे उनकी कई प्रकार से आर्थिक मदद कर सके। ज्ञात हो कि जी 7 शिखर वार्ता के अंदर भी सदस्य देशों ने ब्राजील की वित्तीय सहायता का प्रस्ताव रखा था, जिसे ब्राजील ने स्वीकार कर लिया हैं। इसके अलावा इस शिखर सम्मेलन में अमेजन के वर्षावन में आग सहित दुनिया के सामने पेश समस्याओं पर चर्चा हुई, अमेजन के जंगल में लगी आग को लेकर सम्मेलन के अंतिम दिन चर्चा हुई और इस पूरे घटनाक्रम को दुनिया के ग्रीन लंग्स पर हमला बताया गया। हालांकि ट्रंप ने इस मुद्दे पर ज्यादा बातें नहीं की। वह अपने नए मित्र और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को लेकर बाकी सदस्यों से जरा अलग ही रहे। बोल्सोनारों की नीतियों को अमेजन के जंगल में लगी आग के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।शिखर सम्मेलन में कारोबार एक बड़ा मुद्दा था जिसकी वजह से ट्रंप जी 7 नेताओं से लगभग अलग रहे। वित्तीय मदद के लिए कैनेडा ने अपना प्रस्ताव अभी भी ब्राजील राजनेताओं की टिप्पणी पर निर्भर बताया, जिस व्यापार के लिए आवश्यक तथ्यों को दोनों देशों द्वारा पूरा करने के पश्चात दोनों देश इस डील से जुड़ जाते। पिछले वर्ष कैनेडा द्वारा जारी मुक्त अनुबंध में चार अन्य देश भी शामिल हैं, जिसमें अर्जेटीना, ब्राजील, पैराग्वे और उरुग्वे प्रमुख हैं। इस अनुबंध के लिए गत जून में छ: चरणों की एक बैठक आयोजित की गई। वहीं दूसरी ओर एनडीपी प्रमुख जगमीत ंिसह का मानना है कि यह अनुबंध सरकार केवल अपने जलवायु परिवर्तन बिल को संसद में पारित करवाने के लिए यह भूमिका तैयार की हैं। जानकारों के अनुसार धरती पर मौजूद प्राकृतिक संसाधन किसी न किसी वजह से खत्म हो रहे हैं। ये भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। यदि इन प्राकृतिक संसाधनों को बचाने और सहेजने के लिए अभी से कड़े कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले कुछ सालों में इसके भयानक परिणाम देखने को मिलेंगे। दुनिया का फेफड़ा कहे जाने वाले अमेजन के जंगल में लगी आग और ग्लोबल वर्मिंग की वजह से पिघल रहे ग्लेशियर इस चिंता को और भी बढ़ा रहे हैं। धरती पर मौजूद ये कुछ ऐसे प्राकृतिक स्त्रोत हैं जो पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखते हैं, यदि किसी वजह से इन प्राकृतिक स्त्रोतों को ही नुकसान पहुंचता है तो उसके परिणाम का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ब्राजील की सेना दो सी130 हर्क्यूलिस विमानों से हजारों लीटर पानी आग बुझाने के लिए अमेजन के वर्षावनों पर डाल रही है, बीते कई सालों में यह अमेजन की सबसे बुरी आग है और इसका असर दूर दराज के इलाकों पर भी हो रहा है। सरकार ने बताया कि दमकल विभाग और सेना के लोग आग बुझाने के काम में निरंतर जुटे हुटे हैं मगर अब तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। भविष्य के लिए खतरे की घंटी है अमेजन के जंगल की आग और ग्लेशियरों का पिघलना, अमेजन के जंगल में आग और हिमालय में ग्लेशियरों के पिघलने से आने वाले समय में प्राकृतिक चीजों की कमी होना लाजिमी है। इसका खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ेगा।
Comments are closed.