सिटीज ने पार्टियों से कहा कि हाऊसींग योजना में करें अधिक निवेश
औटवा। कैनेडा के सिटीज ने चुनावों में खड़ी सभी पार्टियों से कहा कि केंद्रीय सरकार को आगामी वर्षों में दीर्घकालीन निवेशों को बढ़ाना होगा, इसके लिए एक वर्ष में हाऊसींग योजनाओं के लिए 500 मिलीयन डॉलर से अधिक के निवेश की बात को स्वीकार किया। कैनेडियन नगरपालिकाओं के संघ ने आवश्यक योजनाओं को भरने के लिए आठ वर्षीय प्रस्ताव लाने का विचार किया हैं। इसके अलावा नगरपालिकाओं ने यह भी मांग रखी हैं कि इस बार हाऊसींग योजनाओं में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से योजना बनानी होगी और शहरी आदिवासियों के लिए अधिक हाऊसींग परियोजनाओं की आवश्यकता हैं, जबकि मानसिक रोगियों को बेघर लोगों के साथ बसाया जाएं जिससे दोनों की मदद हो सके। सिटीज ने पार्टियों से यह भी कहा कि उन्हें कर प्रणाली को भी सुधारना होगा दीर्घ कालीन से संकटग्रस्त रेंटल योजनाओं में भी परिवर्तन करके इसे सुगम बनाना होगा। इन सुविधाओं में अपार्टमेंटों में निम्न-लागत की यूनिटों का अनुरक्षण इन योजनाओं के मुख्य कार्यों में शामिल होना चाहिए। सिटीज ने इन योजनाओं के क्रियान्वयण हेतु प्रतिवर्ष 580 मिलीयन डॉलर की लागत का खर्चा बताया हैं, ज्ञात हो कि लिबरलस ने अपनी आगामी 10 वर्षीय योजना में 40 बिलीयन डॉलर का राष्ट्रीय हाऊसींग प्रस्ताव रखा हैं, जिसमें वर्ष 2017 में साझेदारी का प्रस्ताव भी दिया गया था, इस वर्ष बजट में 55 बिलीयन डॉलर की कुल लागत का बजट पारित किया गया हैं, जिसका निवेश शेष हैं।
Comments are closed.