गुरुद्वारा गोलीकांड की पहली बरसी पर निंदा प्रस्ताव पारित

02_08_2013-2usgurdवाशिंगटन। विस्कांसिन गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना की पहली बरसी से तीन दिन पहले अमेरिकी संसद में एक मत से एक प्रस्ताव पारित किया गया। इस प्रस्ताव में गोलीबारी में मारे गए सिख श्रद्धालुओं को याद किया गया और घटना की कड़ी निंदा की गई।

पिछले साल पांच अगस्त को ओक क्रीक गुरुद्वारे में एक श्वेत कंट्टरपंथी वेड माइकल पेज द्वारा की गई गोलीबारी में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। विस्कांसिन के दो सांसदों टेमी बोल्डविन और रोन जॉनसन द्वारा संसद में पेश किए गए इस प्रस्ताव में धार्मिक स्थल पर गोलीबारी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई है। गोलीबारी में सुवेग सिंह खंट्टरा, सतवंत सिंह कलेका, रणजीत सिंह, सीता सिंह, परमजीत कौर और प्रकाश सिंह की मौत हो गई थी। पीड़ितों के परिवारों, दोस्तों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए इस प्रस्ताव में नस्ली और धार्मिक समूहों के खिलाफ घृणा और हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की निंदा की गई है।

सांसद क्रिस कूंस, जॉन कोर्नी, क्रिस्टन गिलब्रांड ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। इस बीच संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में हाल ही में गठित सिख कॉकस ने भी इसी तरह का एक और प्रस्ताव संसद में पेश करने का एलान किया है।

You might also like

Comments are closed.