कैलीफोर्निया में गुरुद्वारे की दीवार पर लिखा ‘टेररिस्ट’

01_08_2013-terrorist1लॉस एंजिलिस। अमेरिका में कैलीफोर्निया के एक गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की गई है। इसकी दीवारों पर आतंकवादी शब्द लिख दिया गया है। विस्कांसिन के गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना की पहली बरसी से कुछ दिन पहले ऐसा किया गया है। इसे घृणा अपराध का मामला बताया जा रहा है। सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (एसएएलडीईएफ) की ओर से कहा गया है कि 29 जुलाई की रात में रिवरसाइड स्थित गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की गई।

इस संगठन का कहना है कि घटना की घृणा अपराध के रूप में जांच कराने को लेकर वह रिवरसाइड काउंटी शेरिफ विभाग, पुलिस विभाग, संघीय जांच एजेंसी (एफबीआइ) और न्याय विभाग के साथ संपर्क में है। एसएएलडीईएफ के कार्यकारी निदेशक जसजीत सिंह ने कहा, ‘घृणा के चलते पूजास्थल पर हमला भयावह है। यह घटना ऐसे समय हुई है, जब हम पिछले वर्ष पांच अगस्त को ओक क्रीक स्थित गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी में छह लोगों के मारे जाने पर शोकसभा करने की तैयारी में हैं।’

You might also like

Comments are closed.