निर्माण कार्यों के कारण अगले 2 माह के लिए बंद किया गया पूर्वी चौराहा

टोरंटो। सिटी का व्यस्तम पूर्वी छोटर चैराहा नवम्बर तक के लिए बंद कर दिया गया हैं, जिसका कारण स्ट्रीटकार ट्रेक का बदलाव और अन्य मरम्मत  कार्य बताया जा रहा हैं। सूत्रों के अनुसार मरम्मत कार्यों के लिए क्वीन स्ट्रीट ईस्ट ईर्स्टन एवैन्यू और किंगसटन रोड़ को लगभग दो माह के लिए बंद रखा जाएगा। इसके लिए बदले गए मार्गों की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई हैं, जिससे आम लोगो को आवाजाही में परेशानी न हो। क्वीन स्ट्रीट ईस्ट का मार्ग बंद होने से यहां चलने वाला पूरा यातायात अब कॉक्सवैल एवैन्यू और वूडबाईन एवैन्यू के मध्य चलेगा। जानकारी में यह भी बताया गया कि नवम्बर मध्य से लेकर दिसम्बर तक यहां कार्य रात्रि में भी चलाया जाएगा जिससे समय से पूर्व ही मरम्मत कार्य पूर्ण हो सके और लोगों को पूर्ववत सामान्य परिवहन सेवाएं प्राप्त हो सके। इन मार्गों पर चलने वाली स्ट्रीटकार सेवाएं परिवर्तित मार्गों से गुजरेगी। सिटी द्वारा वाहन चालकों को यह भी सलाह जारी की गई है कि वे गोरेड स्ट्रीट ईस्ट या कॉक्सवेल एवैन्यू  को अपने परिवर्तित रुटस के लिए न चुने क्योंकि यहां के ब्रिज की भी मरम्मत कार्य चल रहा हैं और इससे भारी जाम की स्थिति का सामना करना पड़ सकता हैं। सिटी अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इन कार्यों को 24 घंटों के लिए आरंभ कर दिया जाएगा, जिससे आवश्यक मरम्मत कार्यों को जल्द से जल्द निपटाया जा सके, निर्माण के दौरान इन ईलाकों में पैदल यात्रियों और इन मार्गों पर स्थापित स्टोरस आदि के मालिकों को आने-जाने की अनुमति होगी जिससे उन्हें व्यापार में कोई घाटा न हो।

You might also like

Comments are closed.