इंडो-कैनेडियन समुदाय ने इंडियन काउंसिल जनरल प्रीति सरन को विदाई दी
टोरंटो – इंडो कैनेडियन समुदाय ने भारतीय काउंसिल जनरल प्रीति सरण को विदाई और भारतीय सांस्कृतिक संगठन पैनोरमा इंडिया ने एक विशेष विदाई समारोह आयोजित किया। प्रीति सरन को अब वियतनाम में भारतीय राजदूत का कार्यभार दिया गया है और वे जल्द ही वहां पर कार्यभार संभाल लेंगी।
भारत और कैनेडा के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में उन्होंने शानदार काम किया है। इस मौकेपर प्रीति सरन ने कहा कि मिसीसागा में पैनोरमा इंडिया ने हमेशा ही उन्हें सम्मान दिया है। पैनोरमा इंडिया लगातार विभिन्न सामुदायिक, सांस्कृतिक, प्रोफेशनल और बिजनेस संगठनों को एकजुट कर भारतीय दिवस उत्सव और परेड आदि आयोजन करता आ रहा है।
पैनोरमा इंडिया के चेयरमैन जिबनजीत त्रिपाठी ने बोर्ड सदस्यों के साथ प्रीति सरन को एक स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया और भारत-कैनेडा के बीच सहयोग को नए स्तर प्रदान करने के लिए सराहा। इस मौके पर सीनेटर आशा सेठन, एमपीपी एवं पूर्व मंत्री हरिंदर तक्खड़ और अन्य प्रवासी भारतीय मौजूद थे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि पैनोरमा इंडिया इस बार भी इंडिया डे फेस्टिवल और परेड 10 अगस्त को योंगे डंडास पर आयोजित कर रहा है। अपने 14 वें आयोजन में ये 9वीं परेड है। टोरंटो में भारत की आजादी के 67वें दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। आयोजन में 30 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद है और विशेष झांकियों को भी सजाया जाएगा। जिनमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई देगी। वहीं पूरा दिन गीत-संगीत और नृत्य एवं फूड आयोजन भी होंगे। सभी को अपने परिवार सहित आने का निमंत्रण दिया गया है।
Comments are closed.