मेयरों की बैठक में यातायात व परिवहन पर हुई गहन चर्चा
टोरंटो। रविवार दोपहर कैनेडा के बड़े शहरों के मेयरों का जमावड़ा एक छत के नीचे हुआ, सेंट. लॉरेंस मार्केट में हुई इस निजी बैठक का मुख्य मुद्दा शहरों में अव्यवस्थित यातायात प्रबंधन पर नियंत्रण लगाना था। इस बैठक में सिटी परिहवन अधिकारी के राष्ट्रीय संघ भी शामिल हुए। प्रैस को दी सूचना के अनुसार एफसीएम बिग सिटीज मेयरस के सदस्यों ने केंद्र सरकार को लिखित पत्र में लिखा कि सार्वजनिक परिवहन के लिए उचित व्यवस्था करना बेहद आवश्यक हो गया हैं। जानकारी में यह भी बताया गया कि वर्तमान में 10 वर्षीय सार्वजनिक परिवहन निर्माण फंड वर्ष 2027 तक समाप्त हो जाएगा। मेयर जॉन टोरी ने इस संबंध में बताया कि केंद्र सरकार ने परिवहन सुधारों के अंतर्गत कोई बहुत बड़ा कदम नहीं उठाया हैं, मेरे विचार से अब समय आ गया है कि इस समस्या को गंभीरता से लिया जाएं और इसके नियंत्रण हेतु उचित उपाय करने होंगे। इसके लिए हमने साझा नीति को अपनाना ही श्रेष्ठ समझा और सभी से इसके लिए उत्तम विचार और नीतियों को प्रस्तुत करने का आग्रह किया। इस बैठक में अमेरिका के कुछ सिटीज विशेषज्ञ भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने विचारों से भी बैठक में उपस्थित अन्य मेयरों को अवगत करवाया। उन्होंने आगे कहा कि उनके विचार से ऐसी नीति तैयार करनी चाहिए जिससे सिटीज आपस में जुड़े और परिवहन मार्गों को भी इस प्रकार से व्यवस्थित किया जाएं जिससे उनका पूर्ण उपयोग सुचारु रुप से हो सके, मार्गों में अधिक विविधता होने से उन्हें व्यवस्थित करने में कठिनाई होती हैं और प्रबंधन अव्यवस्थित हो जाता हैं।
Comments are closed.