भयंकर तूफान डोरियन के कारण लाखों लोग अंधेरे में रहने को हुए मजबूर
हैलीफैक्स। डोरियन के कारण जहां एक और वन्य जनजीवन तबाह हो गया हैं, वहीं दूसरी ओर लोगों को भी सामान्य जीवन में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। शनिवार को तूफान के नोवा स्कोटिया में दस्तक देने के पश्चात लगभग 450,000 लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई, जिसके कारण उन्हें अंधेरे में अपने रोजमर्रा के कामों को निपटाना पड़ रहा हैं, तूफान के कारण हजारों बिजली के खंभों व अन्य उपकरणों को नुकसान पहुंचा हैं जिससे पूरे शहर की बिजली व्यवस्था मानो ठप्प पड़ गई हैं। शनिवार से आ रही भारी बारिश के कारण बिजली विभाग के कर्मी यहां मरम्मत कार्य करने में असमर्थ हैं, जिससे अभी तक स्थानीय लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा हैं। बिजली जाने के घंटों बाद भी अभी तक इसके वापस आने की कोई संभावना नहीं जताई जा रही हैं। मौसम साफ होने के पश्चात ही यहां कुछ उपाय अपनाएं जा सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि इसके चलते पहले ही नोवा स्कोटिया में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है और रविवार सुबह तक दोगुनी हो सकती है। इस तूफान के रविवार तड़के नर्दर्न न्यू फाउंडलैंड और ईस्टर्न लैब्राडोर के ऊपर से गुजरने की संभावना है। तटों के आसपास रहने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर जगह खाली करने की सलाह दी गई है। डोरियन ने बहामास में 1 सितंबर को श्रेणी 5 तूफान के रूप में दस्तक देने के बाद बारी तबाही मचाई। वहां अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अभी भी सैकड़ों शव बरामद किए जाने बाकी है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि ग्रैंड बहामा और अबाको द्वीप पर लगभग 70,000 लोगों को सहायता की आवश्यकता है।
Comments are closed.