लाउड पार्टी की शिकायत पर पहुंची पुलिस
– पड़ोसियों की शिकायत पर लाउड पार्टी के स्थल पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कार में एक शख्स सो रहा हैं जिसके पास लोड्ड बंदूक थी
टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार उन्हें एक शिकायत मिली कि ईटॉबीकोक स्थित एक घर में बहुत तेज म्युजिक चलाकर पार्टी की जा रही हैं, जिससे वे सभी परेशान हो रहे है। इस मामले में चार लोगों को घर में गैर कानूनी हथियार रखने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया, परंतु जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि घर के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति कार में सो रहा हैं जिसके पास फुली लोड्ड बंदूक थी। पुलिस ने आगे बताया कि उन्हें मीडोबैंक रोड़ और कॉले एवैन्यू से प्रात: 8:25 पर सूचना मिली कि भवन में बहुत तेज म्युजिक चलाकर कुछ लोग पार्टी कर रहे हैं। जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि कार में एक व्यक्ति सो रहा हैं जिसके पास बंदूक हैं, तो पुलिस ने उसे फौरन गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य लोगों की खोज जारी हैं जोकि निकटवर्ती घर में ही किराये पर रहते थे, पुलिस दल को वहां से कुछ आपत्तिजनक मैग्जीन व अन्य संदिग्ध सामान मिला, बताया जाता है कि इस मामले से संबंधित पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान किंगस्ली क्रिस्टी के रुप में की गई हैं जिसकी आयु 22 वर्ष हैं और उस पर 10 से अधिक आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा नाजीयह अदान, 28 वर्षीय मिसिसॉगा निवासी, जयाद सिद्दकी, 28 वर्षीय टोरंटो निवासी और सैड केयली, 24 वर्षीय टोरंटो निवासी को भी गैर कानूनी रुप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Comments are closed.