टोरीज, लिबरल्स में होगा कड़ा मुकाबला : पोल

– नई सर्वे रिपोर्ट के अनुसार एनडीपी, ग्रीनस में हो सकता हैं टाई
औटवा। द लेजर पोल की नई सर्वे रिपोर्ट में यह स्पष्ट कहा गया कि इस बार चुनावी मुकाबला बराबरी का हो सकता हैं, देश की प्रमुख दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर के कारण यह कहना जल्दबाजी होगा कि कौन सी पार्टी सत्ता संभालेगी। देश के कई भागों में लिबरलस का वर्चस्व साबित हो रहा हैं जबकि कई क्षेत्रों में कंजरवेटिवस टॉप पर चल रहे हैं। जबकि जगमीत सिंह के एनडीपी और एलीजाबेथ मैं की ग्रीन के बीच भी कांटे की टक्कर हो सकती हैं। सर्वे में बताएं आंकड़ों के अनुसार कुल मतों में से 35 प्रतिशत समर्थन कंजरवेटिवस के पक्ष में हैं और 34 प्रतिशत मतदान लिबरलस के पक्ष में गए, जिससे यह सुनिश्चित करना असंभव हो रहा है कि किस पार्टी की सरकार बनेगी। इन आंकड़ों में यह भी बताया गया कि एनडीपी और ग्रीन को 11 प्रतिशत मतदान के साथ टाई मिल सकता हैं, इसके अलावा पीपुल्स पार्टी ऑफ कैनेडा भी तीन प्रतिशत के साथ इस बार चुनावों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकती हैं। ज्ञात हो कि यह सर्वे 1,546 लोगों के बीच लिया गया जिसमें लेजर द्वारा ऑनलाईन मतदान के आधार पर यह सर्वे पूर्ण करवाया गया, जिससे अंत में यह भी कहा जा रहा है कि यह पोल रिपोर्ट सुनिश्चित नहीं हो सकती ऑनलाईन मतदान में कोई भी बदलाव होना कोई बड़ी बात नहीं। फिलहाल इस सर्वे को कुछ लोगों की असंभावित सोच माना जा रहा हैं, परंतु कुछ हद तक लोगों की राय के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस बार के चुनाव दिलचस्प होने  वाले हैं जिसमें अंत तक कौन जीतेगा यह दुविधा बनी रहने वाली हैं। इस सर्वे में तीसरे स्थान पर ग्रीन पार्टी को रखा गया हैं, जिनके समर्थन में 10.8 प्रतिशत लोगों ने अपना विश्वास जताया, जबकि सबसे बुरी स्थिति एनडीपी की रही जिसे केवल 8.4 प्रतिशत मतों से ही संतोष करना पड़ सकता हैं। इस बार मुख्य टक्कर लिबरलस और पीसी पार्टी की रहने वाली हैं, पोल में बताया गया कि जहां लिबरलस को 37.5 प्रतिशत लोगों ने प्रोत्साहित किया वहीं दूसरी ओर पीसी पार्टी को 34 प्रतिशत पर ही संतोष करना पड़ा। इस परिणाम ने इस बार की टक्कर और मजेदार व कांटे की बना दी हैं, जिसका अंतिम मत भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण होने वाला हैं, जिसके आधार पर देश के आगामी सत्ताधारी पार्टी का भविष्य टीका हुआ हैं। इस सर्वे में 45.3 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद लिबरलस हैं वहीं कंजरवेटिवस को केवल 30.4 प्रतिशत लोगों ने ही केंद्रीय सत्ता में अपनी पसंद बताया, जबकि 10.1 प्रतिशत लोग ग्रीन पार्टी के समर्थन में खड़े थे और एनडीपी के हिस्से में केवल 7.5 प्रतिशत ओंटेरियनस ने अपना मत जाहिर किया।

You might also like

Comments are closed.