राजनैतिक पार्टियां मजबूत अर्थव्यवस्था वाली नीतियां बनाएं : चैम्बरस ऑफ कोमर्स
औटवा। कैनेडा के बड़े शहरों के चैम्बरस ऑफ कोमर्स ने चुनावों में अपनी इच्छा सूची में सबसे पहले मजबूत अर्थव्यवस्था की नीतियों पर जोर दिया। वित्तीय संस्था का सभी पार्टियों से यही अपील है कि वे जो भी नीति बनाएं उससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनें, उन्होंने मीडिया को बताया कि चार वर्ष पूर्व भी उनका यहीं लक्ष्य था कि जिस पार्टी की नीतियां अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगी उनके द्वारा उसे ही चुना जाएगा और इस बार भी चैम्बरस ऑफ कोमर्स के अधिकारियों का यहीं कहना है कि सभी पार्टियों के वादों पर नजर बनाई जाएंगी और जिनके वादों में अर्थव्यवस्था को सबसे अधिक मजबूती मिलेगी, उसे ही चुना जाएगा। सरकारी नीतियों द्वारा अधिक से अधिक अवसरों को उपलब्ध करवाने वाली पार्टी को ही चुनना देश व अर्थव्यवस्था दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। ज्ञात हो कि देश के प्रमुख आठों शहरों के चैम्बरस ऑफ कोसर्म ने व्यापार को सुदृढ़ बनाने वाली नीतियों को श्रेष्ठ बताया। विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए आगामी सरकार को इस प्रकार के निर्णय लेने होंगे जिससे वैश्विक व्यापार में कैनेडा का वर्चस्व बना रहें और देश में भी आपूर्ति को पूरा किया जा सके। अब समय आ गया है कि केवल मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई भी वादा नहीं किया जा सकता यदि पार्टी अपने वादों को नहीं निभाती तो उसे अगली बार जनता किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं देती।
Comments are closed.