यूनियन निर्माण मुद्दे पर फूडोरा की सुनवाई आरंभ हुई

टोरंटो। फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी फूडोरा के अधिकारियों ने बताया कि गत दिनों टोरंटो में ओंटेरियो श्रम संबंधित बोर्ड के सामने सुनवाई में उन्होंने यूनियन संचालन का प्रस्ताव रखा, जिसमें यह अनुमान लगाया गया कि इससे कर्मचारियों और कंपनी को अर्थव्यवस्था के विकास में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय प्रतियोगिता का हैं, ज्ञात हो कि इस प्रकार की डिलीवरी कंपनियां एक प्रकार की  स्वतंत्र कोरियर सेवा होती हैं जिसमें यूनियन आदि के प्रस्ताव में मत पड़ना मुश्किल प्रतीत होता हैं। परंतु फूडोरा ने इस निर्माण हेतु गत अगस्त में यूनियन की वैधता को कानूनी चुनौती दी थी, जिसके पश्चात यह सुनवाई आरंभ की गई। उनके अनुसार जैसे कैनेडियन डाक कर्मचारियों की यूनियन हैं, उसी आधार पर इस सेवा में लगे फूड डिलीवरी कर्मचारियों की भी एक यूनियन होनी चाहिए, जो कर्मचारियों की प्रत्येक परेशानियों को समझे और उसे सुलझाने के लिए कंपनी के अधिकारियों से बातचीत भी करें। ज्ञात हो कि फूड डिलीवरी कंपनियों को छोड़कर अन्य सेवाओं की यूनियनें बनी हुई हैं जिसमें उबर, लिफ्ट और संबंधित कंपनियां आदि प्रमुख हैं। गौरतलब है कि इस प्रकार के सेल्फ इम्पलॉइड कॉन्ट्रेक्टस में भी यूनियन का प्रस्ताव अमेरिका आदि देशों में भी प्रस्तावित किया गया हैं।

You might also like

Comments are closed.