लिबरल्स, कंसरवेटिवस की भिड़त हुई और अधिक तेज

दोनों पार्टियों के दिग्गज अपने-अपने प्लेटफॉर्मस से जनता को कर रहे हैं प्रभावित
टोरंटो। कंसरवेटिवस और लिबरलस की चुनावी भिड़त और अधिक तेज हो गई हैं, दोनों प्रमुख पार्टियों का प्रचार अभियान अपने चरम पर है, इस चुनाव की खास बात यह भी है कि कोई भी पार्टी अपने विपक्ष से कम नहीं और इसके लिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला प्रतिदिन चल रहा है। जनता को आगामी 21 अक्टूबर में किसी एक को चयन करना बहुत भारी पड़ने वाला है। अपने प्रचार अभियान में इस समय एंड्रू शीयर ने विदेशी नीति का मुख्य मुद्दा बनाया हैं, उनके अनुसार लिबरलस ने पिछले चार वर्षों में जिस प्रकार विदेश नीतियों के नाम पर जो कैनेडियनस जनता का धन लुटाया हैं, उसे हम सत्ता में लौटने पर रोकेगें। इसके लिए उन्होंने विदेशी वित्तीय सहायताओं में 25 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की और कहा कि यह धन करदाताओं का हैं और उन्हीं के काम आना चाहिए।
शीयर ने पत्रकारों को बताया कि 25 प्रतिशत की कटौती से भ्रष्ट देशों व मध्यम व उच्च आय देशों पर इसका उचित प्रभाव पड़ेगा और कैनेडा की विदेश नीतियां भी सामान्य हो सकेगी। एंड्रू शीयर ने अपने एक संदेश में स्पष्ट किया कि आज भी दुनिया मानती हैं कि केवल कंसरवेटिव ही कैनेडा को पुन: अपनी ख्याति प्राप्त करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कैनेडा का वास्तविक धन ऐसे स्थानों पर निवेश किया जाएं जिसका लाभ देश के साथ साथ ऐसे स्थानों को मिले जिसकी उसको सबसे अधिक आवश्यकता हो। विश्व कैनेडा को उसकी विदेश सहायता के लिए पहचानता हैं। परंतु पिछले चार वर्षों से लिबरलस ने कैनेडा की विदेश कटौती योजनाओं के कारण देश की साख धूमिल कर दी, जिसमें संरा के संबंधित देशों को वित्तीय सहायता दी जाती थी, परंतु अब वह बंद कर दी गई हैं। शीयर ने आगे कहा कि पिछली सरकार द्वारा संरा को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए आज भी हार्पर स्टीफन को याद किया जाता हैं। कंसरवेटिव को उनकी श्रेष्ठ विदेश नीतियों के लिए हमेशा स्मरण किया जाता हैं।
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने गन नीति को पूर्णत: प्रतिबंधित करने की घोषणा के साथ एक बार फिर से धमाकेदार प्रचार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, उनके अनुसार जहां कंसरवेटिवस इतने दिनों से गन वायलेंस को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार के साथ सहयोग नीति पर कोई कार्य नहीं कर रही थी, वहीं लिबरल हमेंशा देश में शांति व सौहार्द के लिए प्रारंभ से ही हैंडगन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगवाना चाहता था। देश में हिंसा को नियंत्रण करने के लिए कठोर निर्णय लेने में लिबरलस की क्षमता पर बात करते हुए जस्टीन ट्रुडो ने माना कि जनता को उन्हें दोबारा मौका देना चाहिए, जिससे वह देश को और अधिक ऊंचाईयों पर ले जा सके और विकास की एक नई कहानी में कैनेडा का नाम भी स्वर्णिम अक्षरों में जोड़ सके।

You might also like

Comments are closed.